नई दिल्ली: जगहों के नाम परिवर्तन की रेस में बीजेपी आगे बढ़ती जा रही है. उत्तर भारत से शुरू हुआ यह ट्रेंड अब दक्षिण भारत तक पहुंच गया है. यूपी में फैजाबाद का नाम अयोध्या, इलाहबाद का नाम प्रयागराज करने के बाद गुजरात के अहमदाबाद का नाम कर्णावती और महाराष्ट्र के दो शहरों औरंगाबाद और उस्मानाबाद के बाद अब हैदराबाद का नाम बदलने की खबर आई है. तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह ने दावा किया है कि सत्ता में आने के बाद बीजेपी हैदराबाद का नाम बदल देगी. हैदराबाद की गोशमहल विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि अगर आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी जीतती है तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर रखा जाएगा.
इतना ही नहीं राजा सिंह ने बताया कि हैदरबाद के अलावा भी अन्य कई शहरों के नाम बदले जाएंगे. उन्होंने कहा, '1590 में कुली कुतुब शाह के यहां आने से पहले हैदराबाद का नाम भाग्यनगर था, लेकिन बाद में भाग्यनगर का नाम बदलकर हैदराबाद कर दिया.
Raja Singh, a BJP legislator in Telangana, has claimed that the party will rename Hyderabad as Bhagyanagar if voted to power in the state
Read @ANI story | https://t.co/6PC8AgodAe pic.twitter.com/AMBd9Bp6Lo
— ANI Digital (@ani_digital) November 8, 2018
राजा सिंह ने कहा "उस समय हिंदुओं पर हमला किया गया था और कई मंदिर नष्ट कर दिए गए थे. हम हैदराबाद का नाम बदलने की योजना बना रहे हैं." उन्होंने कहा, 'तेलंगाना में बीजेपी बहुमत से जीतेगी, तब हमारा पहला उद्देश्य राज्य का विकास करना होगा और दूसरा उद्देश्य हैदराबाद का नाम बदल कर भाग्यनगर करना होगा. हम सिकंदराबाद और करीमनगर के नाम भी बदलेंगे.