अटल बिहारी वाजपेयी की हालत स्थिर, जल्द मिल सकती है एम्स से छुट्टी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ( photo credit Instagram )

नई दिल्ली: दिल्ली के एम्स अस्पताल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का इलाज जारी है. अस्पताल की ओर से जारी दी गई जानकारी के अनुसार पूर्व पीएम को यूरिन इन्फेक्शन और किडनी संबंधी शिकायत के लिए एडमिट कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जांच रिपोर्ट में यूरिन इंफेक्शन अब कंट्रोल में है और पहले से सुधार है. इस बीच ऐसी जानकारी मिल रही है कि सुबह 9 बजे अस्पताल की ओर से वाजपेयी के स्वास्थ को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा.

तमाम दिग्गज नेता मिलने पहुंचे:

सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानने पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और कई केंद्रीय मंत्री पहुंचे. राहुल गांधी वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने सबसे पहले पहुंचे.

वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. वह 1996 में कुछ दिनों के लिए और उसके बाद 1998 से 2004 तक प्रधानमंत्री रह चुके हैं. वह बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले पहले और अभी तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी की उम्र 93 साल है और वह डिमेंशिया नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. वे 2009 से ही व्हीलचेयर पर हैं. कुछ समय पहले भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया.