हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण को जान से मारने की धमकी मिली है. डिप्टी सीएम के कार्यालय में अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकी भरे फोन कॉल्स और आपत्तिजनक मैसेज भेजे गए. इन संदेशों में अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए डिप्टी सीएम को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई. मिली जानकारी के अनुसार कल्याण के आवास पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया और कॉल करने वाले ने उन्हें अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी. पुलिस को कॉल के बारे में सूचित कर दिया गया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
जनसेना पार्टी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) के कार्यालय कर्मचारियों को अगंतकुडी से धमकी भरे फोन आए. एक शख्स ने चेतावनी दी थी कि डिप्टी सीएम को मार दिया जाएगा. कॉल करने वाले शख्स ने आपत्तिजनक भाषा में चेतावनी भरे संदेश भेजे. स्टाफ ने धमकी भरे कॉल और संदेशों को उपमुख्यमंत्री के ध्यान में लाया. अधिकारियों ने धमकी भरे कॉल और संदेशों के बारे में पुलिस के सीनियर अधिकारियों को सूचित किया.
पवन कल्याण को जान से मारने की धमकी
Deputy Chief Minister Pawan Kalyan's office staff received threatening calls from Agantakudi. A bystander who warned that he would be killed. In that order, he sent messages warning with offensive language. Peshi staff brought the threatening calls and messages to the attention… https://t.co/QjsI9hwUj5 pic.twitter.com/gR7hLsbaRl
— ANI (@ANI) December 9, 2024
पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (सीडीआर) और मैसेज ट्रेस करने की प्रक्रिया जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.