यूपी: शाहजहांपुर में निर्माणाधीन इमारत गिरी, पांच मजदूरों को बचाया गया, कई और के दबे होने की आशंका
धराशायी इमारत (Photo Credits ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रविवार को एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई. खबरों के मुताबिक इमारत के मलबे से पांच मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. लेकिन स्थानीय लोगों के बताए जाने के मुताबिक इमारत के नीचे कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है. वहीं घटना की सूचान स्थानीय पुलिस को लगने के बाद घटनास्थल पर जिला प्रशासन और पुलिस की कई टीमें पहुंच चुकी है और राहत बचाव कार्य जारी है.

स्थानीय पुलिस और प्रशासन के मुताबिक शाहजहांपुर में एक डिग्री कॉलेज के बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा थ. जो आज अचानक से गिर गई. इस इमारत में काम करने वाले इस मलबे में दब गए. अब तक मलबे से पांच लोगों को निकाला गया है. राहत बचाव कार्य अभी भी चल रहा है.