लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रविवार को एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई. खबरों के मुताबिक इमारत के मलबे से पांच मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. लेकिन स्थानीय लोगों के बताए जाने के मुताबिक इमारत के नीचे कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है. वहीं घटना की सूचान स्थानीय पुलिस को लगने के बाद घटनास्थल पर जिला प्रशासन और पुलिस की कई टीमें पहुंच चुकी है और राहत बचाव कार्य जारी है.
#Visuals from Shahjahanapur: An under construction building has collapsed. 5 labourers have been rescued from under the debris, several other feared trapped. More details awaited. pic.twitter.com/7HP0aANkNf
— ANI UP (@ANINewsUP) October 14, 2018
स्थानीय पुलिस और प्रशासन के मुताबिक शाहजहांपुर में एक डिग्री कॉलेज के बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा थ. जो आज अचानक से गिर गई. इस इमारत में काम करने वाले इस मलबे में दब गए. अब तक मलबे से पांच लोगों को निकाला गया है. राहत बचाव कार्य अभी भी चल रहा है.