अलगाववादियों के बंद के चलते फिर रुकी अमरनाथ यात्रा, श्रीनगर से यात्रियों की आवाजाही रोकी गई

अलगाववादियों के बंद कारण अमरनाथ यात्रा का जत्था आगे नहीं जा सका. अलगाववादियों के बंद के आवाह्न को देखते हुए सुरक्षा बल अलर्ट पर है. घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा बल चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं.

अमरनाथ यात्रा (Photo Credt- Wikimedia Commons)

जम्मू-कश्मीर (Jammu- Kashmir) में अलगाववादियों के बंद का असर अमरनाथ यात्रा पर देखने को मिला है. शनिवार को अमरनाथ यात्रा रोक दी गई. अलगाववादियों के बंद कारण अमरनाथ यात्रा का जत्था आगे नहीं जा सका. अलगाववादियों के बंद के आवाह्न को देखते हुए सुरक्षा बल अलर्ट पर है. घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा बल चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं. अलगाववादियों के संयुक्त संगठन ज्वाइंट रजिस्टेंस लीडरशीप के श्रीनगर बंद की कॉल के बीच आज सुरक्षा बलों को अलग-अलग गाड़ियां न ले जाने की हिदायत दी गई है.

पुलिस सूत्रों ने बताया, "अलगाववादियों द्वारा बंद का ऐलान करने के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए जम्मू से श्रीनगर जाने वाले तीर्थयात्रियों की आवाजाही आज स्थगित रहेगी." अलगाववादियों के बंद को देखते हुए सुरक्षाबल अलर्ट पर है. घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा बल चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं.

बता दें कि इससे पहले 8 जुलाई को हिजबुल कमांडर आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर भी अलगाववादियों ने विरोध प्रदर्शन के कारण अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के जत्थे को रवाना होने से रोका गया था. आतंकी बुरहान वानी को 8 जुलाई, 2016 के दिन अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में मारा गिराया था.

अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हुई थी. समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित अमरनाथ गुफा तीर्थस्थल पर इस साल की 45 दिवसीय वार्षिक हिंदू तीर्थयात्रा 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ संपन्न होगी. श्रद्धालु इस पवित्र गुफा के लिए पारंपरिक पहलगाम मार्ग से या बालटाल मार्ग से पहुंचते हैं. तीर्थयात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध हैं.

Share Now

\