देशभर में लॉकडाउन के बाद बड़ी संख्या में लोग फंस गए हैं. जिन्हें अब निकालने के सरकार ने पहले रेल सेवा शुरू कर दी. अब खबर यह भी है कि जल्दी ही लोग अपने घर विमान से भी जा सकेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 19 मई से 2 जून के बीच एयर इंडिया स्पेशल डोमेस्टिक फ्लाइट सेवा शुरू करने जा रही है. इसमें सबसे अधिक फ्लाईट दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरू के लिए होगी. जिसमें राजधानी दिल्ली के 173 फ्लाईट उसके बाद मुंबई के लिए कुल 40 फ्लाईट, हैदराबाद के लिए 25 और आखिरी में 12 फ्लाइटें कोच्ची के लिए होंगी. जिनके माध्यम से लॉकडाउन में फंसे यात्री अब अपने घरों की तरफ लौट पाएंगे. अभी इसके लिए विमानन कंपनियों की क्या गाइडलाइन होंगी वो सामने नहीं आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली से अमृतसर, बेंगलुरु, गया, हैदराबाद, जयपुर, अहमदाबाद, कोच्चि, विजयवाड़ा, लखनऊ अन्य दूसरे शहरों के लिए फ्लाईट उड़ान भरेंगी. वहीं अन्य राज्यों के लिए विमान उड़ान भरेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक एअर इंडिया के एक सीनियर अधिकारी TOI से कहा कि उनकी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अब उन्हें मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन के ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रहे हैं.
देश में लॉकडाउन का ऐलान होने के बाद रेलवे, रोड ट्रांसपोर्ट की भांति विमान सेवाएं भी बंद हो गई थी. इस दरम्यान कुछ विमान कंपनियों फ्लाईट की बुकिंग शुरू तो किया था. लेकिन लॉकडाउन दूसरी बार बढ़ने के बाद से सेवा पर रोक लगा दी गई थी. दरअसल देश में कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया. जो पहले 14 अप्रैल को समाप्त हो रही थी लेकिन बाद में इसे तीन मई तक बढ़ा दिया गया. इसके बाद केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को और बढ़ाते हुए 17 मई तक कर दिया.