केरल में कत्लेआम! परिवार के 5 लोगों को मौत के घाट उतारा, प्रेमिका को भी नहीं छोड़ा, खुद भी की आत्महत्या की कोशिश

तिरुवनंतपुरम: केरल के वेनजारामूडु में अपने परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या के आरोपी 23 वर्षीय अफ़्फ़ान ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद उसे शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के अनुसार, उसकी हालत अब स्थिर है और पूछताछ के बाद उसकी गिरफ्तारी दर्ज कर ली गई है. आरोपी के अस्पताल में भर्ती होने के कारण मजिस्ट्रेट ने अस्पताल पहुंचकर उसे पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया.

केरल पुलिस के अनुसार, आरोपी अफ़्फ़ान की स्थिति में सुधार हुआ है और उसकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इस बीच, आरोपी का एक रिश्तेदार अब्दुल रहीम हसन कुंजू, जो सऊदी अरब में था, शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम पहुंचा.

6 लोगों को मारने की बात कबूली

आरोपी ने 24 फरवरी को अपने 14 वर्षीय भाई, दादी, चाचा, चाची और अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी. उसकी माँ को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. हत्या के बाद आरोपी ने वेनजारामूडु पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया और छह लोगों को मारने की बात कबूली.

आर्थिक तंगी बनी वजह?

जिला पुलिस प्रमुख सुदर्शन के एस ने बताया, "परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. आरोपी ने एक वित्तीय संस्था से 40,000 रुपये का कर्ज लिया था. आरोपी ने बयान दिया कि पूरा परिवार आत्महत्या की योजना बना रहा था, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. डॉक्टरों के अनुसार, आरोपी को ठीक होने में 2-3 दिन लगेंगे. उसकी माँ की हालत भी बेहतर हो रही है, लेकिन वह अभी भी पूरी घटना को याद नहीं कर पा रही हैं. प्रारंभिक जांच में आर्थिक तंगी हत्या की एक वजह मानी जा रही है. आरोपी के रक्त के नमूने मेडिकल जांच के लिए भेजे गए हैं. जल्द ही उसे पुलिस हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी."

तीन अलग-अलग जगहों पर हुई हत्याएं

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने तीन अलग-अलग घरों में अपने परिवार के सदस्यों और प्रेमिका को मौत के घाट उतारा. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि हत्या करने के बाद उसने खुद जहर खा लिया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.