पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को फिर गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 17 पैसे लीटर की कमी दर्ज की गई. वहीं, डीजल के भाव सात से 14 पैसे कम हो गए हैं. ट्रोल और डीजल के भाव में अक्टूबर के बाद ज्यादातर घटने का ही सिलसिला जारी रहा है, क्योंकि कच्चे तेल की वैश्विक मांग घटने की आशंकाओं से कीमतों पर दबाव आया है. भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम से तय होता है.
गुरुवार को दिल्ली में 69.55 रुपये और मुंबई 75.18 रुपये रुपये प्रति लीटर हो गईं. दिल्ली में डीजल के दाम क्रमश: 63.62 रुपये वहीं मुंबई में 66.57 हो गए हैं.
दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 69.75 रुपये, 69.62 रुपये, फरीदाबाद 70.99 रुपये और 70.8 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं. वहीं डीजल इन चारों शहरों में क्रमश: 63.21 रुपये, 63.08 रुपये, 64.04 रुपये और 63.83 रुपये लीटर मिल रहा है.