बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर राजनीतिक गलियारों में भी शोक की लहर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत इन नेताओं ने जताया दुःख
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार को अपने निवास स्थान पर खुदकुशी कर ली है
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार को अपने निवास स्थान पर खुदकुशी कर ली है. खबरों के अनुसार उन्होंने अपने घर के पंखे से लटक कर ख़ुदकुशी की है. हालांकि उनके ख़ुदकुशी के वजहों का फिलहाल पता नही चल पाया है. लेकिन कहा जा रहा है पिछले कुछ दिनों से वे परेशान चल रहे थे. वहीं उनके खुदकुशी के बाद फ़िल्मी सितारों के साथ ही राजनीति से जुड़े नेताओं में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union Minister Ravi Shankar Prasad) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुःख जताया है.
सुशांत सिंह राजपूत के मृत्यु पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि हिंदी फ़िल्मों के युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का समाचार स्तब्ध करने वाला है.उनकी अभिनय क्षमता, प्रतिभा और कौशल के लोग क़ायल थे. उनका यूं चले जाना पीड़ादायक है और यह फ़िल्मजगत के लिए एक बड़ा नुक़सान है. ईश्वर उनके परिवार एवं प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. यह भी पढ़े: RIP Sushant Singh Rajput: अंकिता लोखंडे से लेकर रिया चक्रबर्ती तक इन एक्ट्रेस के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रहे सुशांत सिंह राजपूत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुःख
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा कि वह यह सुनकर हैरान हैं कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नही हैं. उन्होंने कहा कि 'वो हमारे शहर पटना से थे. बीते साल राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण के दौरान उनसे मुलाकात हुई थी. उनको अभी बहुत आगे जाना था लेकिन वह बहुत जल्दी चले गए'
रविशंकर प्रसाद ने सुशांत के निधन पर जताया दुःख:
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जताया दुःख:
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुःख:
बता दें कि फिल्म अभिनेता सुशांत के मौत से सभी को बड़ा झटका लगा है. हर कोई उनके मौत की खबर सुनकर सदमे में हैं