Dadasaheb Phalke Award: अभिनेता Mithun Chakraborty को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, PM मोदी ने दी बधाई
मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित जाएगा. कुछ समय पहले दादा साहब फाल्के चयन निर्णायक मंडल की तरफ से घोषणा से घोषण हुई. मिथुन चक्रवर्ती को को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने को लेकर प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर बधाई दी है .
Mithun Chakraborty Dadasaheb Phalke Award: बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित जाएगा. कुछ समय पहले दादा साहब फाल्के चयन निर्णायक मंडल की तरफ से घोषणा से घोषण हुई. मिथुन चक्रवर्ती को को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने को लेकर प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर बधाई दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा 'मुझे खुशी है कि श्री मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादासाहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वे एक सांस्कृतिक प्रतीक हैं, जिन्हें उनकी बहुमुखी प्रतिभा के लिए पीढ़ियों से सराहा जाता रहा है. उन्हें बधाई और शुभकामनाएं.' यह भी पढ़े: Dadasaheb Phalke Award में अपनी खूबसूरती से चार चांद लगाने वाली एक्ट्रेस करीना ने सोशल मीडिया पर शेयर की स्टनिंग तस्वीरें (View Pics)
पीएम मोदी ने दी बधाई:
वहीं प्रधानमंत्री के बधाई से पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान करते हुए एक्स पहले ट्विटर पर लिखा, मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमाई जर्नी पीढ़ियों को प्रेरित करती है! यह घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने महान अभिनेता श्री मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है. 8 अक्टूबर, 2024 को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा.
फिल्म मृगया से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा
दरअसल मिथुन चक्रवर्ती ने 1976 में पहली फिल्म मृगया से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसका निर्देशन मृणाल सेन ने किया था और चक्रवर्ती ने अपनी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था. इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती को उनकी फिल्म तहादर कथा (1992) और स्वामी विवेकानंद (1998) में उनके रोल के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
मिथुन चक्रवर्ती की अन्य फ़िल्में
इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती डिस्को डांसर, फूल और अंगारे, चांडाल, प्रेम प्रतिज्ञा, डांस डांस जैसी फिल्मों में नजर आए. जबकि 74 की उम्र में भी वह फिल्मी दुनिया और रियलिटी शोज में जज की कुर्सी संभालते हुए नजर आते हैं.
2021 में बीजेपी में शामिल हुए:
फ़िल्म इंडस्ट्री अपना लोहा मंगवा चुके मिथुन चक्रवर्ती मार्च 2021 को बीजेपी में शामिल हुए. मिथुन चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल के साथ ही दूसरे राज्यों में होने वाले बीजेपी के रैलियों के साथ ही अन्य प्रोग्राम में नजर आते हैं.