देश की खबरें | सर्दियों की शुरुआत के साथ ही कोलकाता और हावड़ा की वायु गुणवत्ता खराब हुयी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोलकाता की वायु गुणवत्ता हवा में भारी मात्रा में धूलकण जमा होने के कारण बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी 'खराब' रही, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

कोलकाता, 27 नवंबर कोलकाता की वायु गुणवत्ता हवा में भारी मात्रा में धूलकण जमा होने के कारण बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी 'खराब' रही, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डब्ल्यूबीपीसीबी) के एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी शहर हावड़ा के दासनगर और पद्मपुकुर औद्योगिक क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार दोपहर फोर्ट विलियम स्थित वायु निगरानी केंद्र पर एक्यूआई 245 (पीएम 2.5), विक्टोरिया मेमोरियल में 264, बॉलीगंज क्षेत्र में 276, रवींद्र सरोबर में 220 और कोलकाता के सिंथी क्षेत्र में स्थित रवींद्र भारती विश्वविद्यालय में 243 रहा जो 'खराब' श्रेणी में आता है।

उन्होंने बताया कि हावड़ा के दासनगर में एक्यूआई 356 रहा जबकि पद्मपुकुर में यह 354 रहा।

मंगलवार को बॉलीगंज में एक्यूआई 320 (बहुत खराब), साल्ट लेक में 301 (बहुत खराब) जबकि विक्टोरिया में 288 (खराब) था।

सोमवार (25 नवंबर) को अधिकतर एयर स्टेशन के रिकॉर्ड के अनुसार एक्यूआई 'मध्यम' था।

अधिकारी ने कहा कि यह सामान्य स्थिति है जब सर्दी शुरू हो जाती है और धूल के छोटे कण हवा में ऊपर नहीं उठ पाते।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ कहा जाता है जबकि 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\