खेल की खबरें | विश्व स्तरीय गेंदबाज का सामना करने के लिये हम तैयार हैं : रूट
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले कप्तान जो रूट ने कहा कि उनकी टीम ओवल पर भारत के पलटवार का सामना करने के लिये तैयार है जिसमें विश्व स्तरीय गेंदबाज आर अश्विन को खेलना शामिल है ।
लंदन, 31 अगस्त भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले कप्तान जो रूट ने कहा कि उनकी टीम ओवल पर भारत के पलटवार का सामना करने के लिये तैयार है जिसमें विश्व स्तरीय गेंदबाज आर अश्विन को खेलना शामिल है ।
भारत ने लाडर्स टेस्ट जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1 . 0 से बढत बना ली थी लेकिन इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में एक पारी और 76 रन से जीत दर्ज करके वापसी की ।
रूट ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ विराट कोहली की कप्तानी में भारत जैसी विश्व स्तरीय टीम दमदार वापसी की कोशिश करेगी । ऐसे में हमें आत्ममुग्धता से बचना है । हमने अभी कुछ भी हासिल नहीं किया है ।श्रृंखला में बराबरी ही की है ।’’
कोहली ने पहले तीन टेस्ट में अश्विन की बजाय रविंद्र जडेजा को उतारा लेकिन अब ओवल टेस्ट में इस अनुभवी आफ स्पिनर को उतारने की मांग तेज हो रही है ।
रूट ने कहा ,‘‘ उसका रिकॉर्ड खुद बोलता है । वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है । हमने उसे हमारे खिलाफ रन बनाते और विकेट लेते देखा है । हमें पता है कि टेस्ट क्रिकेट में वह क्या कर सकता है ।’’
अनिल कुंबले के बाद हरभजन सिंह के साथ भारत के दूसरे सबसे कामयाब टेस्ट स्पिनर बनने से चार विकेट पीछे अश्विन ने पिछले महीने काउंटी चैम्पियनशिप में सरे के लिये खेलते हुए एक मैच में छह विकेट लिये थे । न्यूजीलैंड के खिलाफ जून में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भी वह भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे ।
रूट ने कहा ,‘‘ हम हर चुनौती का सामना करने के लिये तैयारी करेंगे । भारत जो भी संयोजन लेकर उतरेगा, हम उसके लिये तैयार होंगे । ’’
कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और रूट ने इसका श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया । उन्होंने कहा ,‘‘ इसका श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है कि उनके बल्ले को खामोश रखा है । श्रृंखला जीतने के लिये आगे भी ऐसा करना होगा । हमने उसे आउट करने का तरीका फिलहाल खोज लिया है जिससे हम भारत पर दबाव बनाने में कामयाब रहे हैं । ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)