देश की खबरें | हरियाणा में सत्ता के पक्ष में लहर, भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ लौटेगी: किरण चौधरी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने कहा है कि हरियाणा में 'सत्ता समर्थक' लहर है और मतदाता महसूस कर रहे हैं कि सत्तारूढ़ पार्टी ने पिछले 10 वर्ष में उनके जीवन को बदल दिया है।
चंडीगढ़, 19 सितंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने कहा है कि हरियाणा में 'सत्ता समर्थक' लहर है और मतदाता महसूस कर रहे हैं कि सत्तारूढ़ पार्टी ने पिछले 10 वर्ष में उनके जीवन को बदल दिया है।
किरण कांग्रेस से तीन दशक तक जुड़े रहने के बाद इस वर्ष जून में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गयी थीं।
किरण ने विश्वास जताया कि उनकी बेटी श्रुति चौधरी पारिवारिक गढ़ तोशाम से कांग्रेस के उम्मीदवार और अपने चचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी के खिलाफ चुनाव जीत जाएंगी। श्रुति पूर्व सांसद हैं और किरण के साथ वह भी भाजपा में शामिल हुईं थीं।
राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होना है।
किरण चौधरी (69) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पुत्रवधू और राज्य के पूर्व मंत्री दिवंगत सुरेन्द्र सिंह की पत्नी हैं।
किरण चौधरी को हरियाणा से राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार बनाया गया था जिसमें वह निर्विरोध जीत गईं। वहीं उनकी बेटी को तोशाम से टिकट दिया गया है।
किरण चौधरी ने 'पीटीआई-' से कहा, ''भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी और लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी... लोग पिछले 10 वर्ष में हुए राज्य के समग्र विकास के आधार पर वोट देंगे।''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)