महाराष्ट्र सरकार में ‘गिरोहों के बीच लड़ाई’ छिड़ गई है: उद्धव ठाकरे
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में ‘‘गिरोहों के बीच लड़ाई’’ छिड़ गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समझना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई अन्य दलों को तोड़कर उनके नेताओं को इसमें शामिल करने के कारण ‘‘कमजोर’’ हो गई है.
सावंतवाड़ी (महाराष्ट्र), 4 फरवरी : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में ‘‘गिरोहों के बीच लड़ाई’’ छिड़ गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समझना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई अन्य दलों को तोड़कर उनके नेताओं को इसमें शामिल करने के कारण ‘‘कमजोर’’ हो गई है. उद्धव ठाकरे के पुत्र एवं शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में ‘‘गिरोहों के बीच लड़ाई’’ का नेतृत्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कर रहे हैं. उद्धव एवं आदित्य ठाकरे ने ऐसे समय में ये टिप्पणियां की हैं, जब दो दिन पहले ठाणे जिले में एक भूमि विवाद को लेकर भाजपा के विधायक गणपत गायकवाड़ ने शिवसेना (मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट) के स्थानीय नेता महेश गायकवाड़ को गोली मार दी थी. विधायक गणपत गायकवाड (56) को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिवसेना की कल्याण इकाई के प्रमुख महेश गायकवाड (40) की हालत गंभीर है.
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के सावंतवाड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 1990 के दशक में पिछली शिवसेना-भाजपा सरकार ने मुंबई में ‘अंडरवर्ल्ड’ गिरोहों की कमर तोड़ दी थी. उन्होंने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार के किसी सहयोगी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘लेकिन अब मौजूदा सरकार में गिरोहों के बीच युद्ध छिड़ गया है. तीसरा गिरोह 70,000 करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले में डूबा हुआ है और इसलिए उसके पास सिर उठाने का समय नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि मोदी को यह समझना चाहिए कि अन्य दलों को तोड़ने और उनके नेताओं को अपने पाले में लाने की प्रवृत्ति के कारण भाजपा की राज्य इकाई ‘‘कमजोर’’ हो गई है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह किसी व्यक्ति विशेष के विरोधी नहीं हैं, बल्कि झूठ और तानाशाही के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि देश को पूर्ण बहुमत वाली सरकार की नहीं, बल्कि विभिन्न विपक्षी दलों द्वारा गठित ‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (इंडिया) के शासन की जरूरत है, जो सभी को साथ लेकर चलेगा. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में ठाणे-बोरीवली के बीच दोहरी सुरंग परियोजना को राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की मंजूरी मिली
उन्होंने कहा, ‘‘अगर भाजपा (कुछ महीनों में होने वाले) लोकसभा चुनावों में फिर से जीतती है, तो अगले साल कोई गणतंत्र दिवस नहीं होगा.’’ उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के लगातार दौरे कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘वह जब भी आते हैं, राज्य से कुछ न कुछ गुजरात ले जाते हैं. सिंधुदुर्ग में कोंकण तट पर नौसेना दिवस मनाया गया. प्रधानमंत्री यहां आए और फिर सुना कि मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए जिस पनडुब्बी पर्यटन परियोजना को मंजूरी दी थी, उसे गुजरात स्थानांतरित किया जा रहा है.’’ राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि परियोजना को स्थानांतरित करने की उसकी कोई योजना नहीं है. आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘‘गणपत गायकवाड कथित तौर पर जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे थे, जिसका स्थानीय महिलाओं ने विरोध किया. उन्होंने इन महिलाओं का समर्थन कर रहे महेश गायकवाड पर गोली चलाई. गणपत गायकवाड ने खुद कहा है कि मुख्यमंत्री शिंदे ने उन्हें अपराधी बना दिया है.’’ वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में गिरोहों के बीच लड़ाई जारी है और मुख्यमंत्री शिंदे इसका नेतृत्व कर रहे हैं. शिंदे पर विश्वासघाती होने का ठप्पा लगा हुआ है.’’