विदेश की खबरें | पाकिस्तान में मुठभेड़ में वांछित आतंकवादी मारा गया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पुलिस अधिकारी काशिफ हुसैन ने बताया कि मारे गए आतंकवादी के तीन साथी मुठभेड़ के दौरान हथियार और गोला बारूद मौके पर ही छोड़कर भाग गए।

पुलिस अधिकारी काशिफ हुसैन ने बताया कि मारे गए आतंकवादी के तीन साथी मुठभेड़ के दौरान हथियार और गोला बारूद मौके पर ही छोड़कर भाग गए।

उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान नियाज़ उर्फ ज़ीशान के रूप में हुई है।

हुसैन ने कहा कि यह आतंकी पंजाब प्रांत के अटक जिले के हाज़रो इलाके में पाकिस्तानी तालिबान समूह ‘तहरीक-ए-तालिबान’ से जुड़ा था।

उन्होंने बताया कि नियाज़ का संबंध प्रतिबंधित आतंकी समूह लश्कर-ए-झांगवी से भी था।

हुसैन ने कहा कि नियाज़ क्षेत्र में कई हमलों के सिलसिले में वांछित था जिनमें दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो हुई। उसके सिर पर 40,000 डॉलर का इनाम था।

उन्होंने कहा कि नियाज़ 2015 में एक आत्मघाती हमले की योजना बनाने में शामिल था जिसमें पंजाब प्रांत के तत्कालीन गृह मंत्री शूजा खानज़ादा, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तथा अन्य लोगों की मौत हो गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\