देश की खबरें | ग्राम रक्षा गार्ड की हत्या: किश्तवाड़ में आतंकियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान जारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में दो ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों का पता लगाने के लिए व्यापक घेराबंदी और तलाश अभियान जारी है।

श्रीनगर, आठ नवंबर जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में दो ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों का पता लगाने के लिए व्यापक घेराबंदी और तलाश अभियान जारी है।

इस अभियान का उद्देश्य दोनों वीडीजी का शव बरामद करना भी है।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने दोनों ग्राम रक्षा गार्ड का किश्तवाड़ जिले में अपहरण करने के बाद बृहस्पतिवार को उनकी हत्या कर दी।

पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने बर्बर हत्या की घटना के बाद घने वन क्षेत्र में एक संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने घटना की निंदा की है।

अधिकारियों ने बताया कि अभियान कुंतवाड़ा, ओहली और मुंजला धर पर्वतीय इलाकों में केंद्रित है और शुक्रवार को सुबह अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी भेजा गया।

सुरक्षा बलों ने ड्रोन और श्वान दस्ते को खोजबीन अभियान में लगाया है तथा आज सुबह वन क्षेत्र के ऊपर एक हेलीकॉप्टर मंडराते देखा गया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘किश्तवाड़ के ओहली-कुंतवाड़ा निवासी नजीर अहमद और कुलदीप कुमार मवेशियों को चराने के दौरान लापता हो गए थे।’’

उन्होंने बताया कि बाद में, उनके शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं और उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी पहचान की।

उन्होंने कहा, ‘‘जवाब में, पुलिस और सेना द्वारा एक संयुक्त तलाश अभियान चलाया जा रहा है।’’

अधिकारियों ने बताया कि अहमद और कुमार अधवारी के मुंजला धर जंगल में मवेशी चराने गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। आतंकवादियों द्वारा उनके अपहरण और बाद में हत्या कर दिये जाने की खबरों के बीच, पुलिस के दल तलाश अभियान में जुट गए हैं।

कुमार के भाई पृथ्वी ने पीटीआई- को बताया, ‘‘मेरे भाई और नजीर को आतंकवादियों ने अगवा कर लिया और उनकी हत्या कर दी। वे ग्राम रक्षा गार्ड थे और हमेशा की तरह मवेशी चराने गए थे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\