खेल की खबरें | विजयवीर सिद्धू ने राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप के अंतिम दिन जीत हासिल की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. एशियाई खेलों के पदक विजेता विजयवीर सिद्धू यहां पिस्टल स्पर्धाओं की 66वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप के समापन दिवस पर पुरुषों की 25 मीटर सेंटर-फायर पिस्टल स्पर्धा में शीर्ष पर रहे।
भोपाल, 10 दिसंबर एशियाई खेलों के पदक विजेता विजयवीर सिद्धू यहां पिस्टल स्पर्धाओं की 66वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप के समापन दिवस पर पुरुषों की 25 मीटर सेंटर-फायर पिस्टल स्पर्धा में शीर्ष पर रहे।
मध्यप्रदेश राज्य निशानेबाजी अकादमी परिसर में 20 स्वर्ण सहित 45 पदकों के साथ हरियाणा पदक तालिका में शीर्ष पर रहा। महाराष्ट्र (13 स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य) दूसरे जबकि पंजाब 10 स्वर्ण के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
इस साल की शुरुआत में एशियाई खेलों में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल टीम के कांस्य पदक विजेता विजयवीर ने 587 का स्कोर बनाकर सीआईएसएफ (केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के उदित जोशी को पीछे छोड़ा। जोशी 582 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
पेरिस ओलंपिक कोटा विजेता अनीश भानवाला कम ‘इनर-10’ के कारण समान स्कोर के बावजूद तीसरे स्थान पर रहे।
हिमाचल प्रदेश के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे ओलंपिक रजत पदक विजेता विजय कुमार (575 के साथ 16वें) और सेना के ओलंपियन गुरप्रीत सिंह (578 के साथ 11वें स्थान) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ओंकार सिंह (582 के साथ चौथे) और अमनप्रीत सिंह (580 के साथ आठवें) ने ओलंपिक खेल चुके खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन किया।
ओंकार ने रजत यादव और अमित कुमार के साथ मिलकर 1741 के कुल स्कोर के साथ भारतीय नौसेना को टीम स्पर्धा जीतने में भी मदद की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)