देश की खबरें | गुरुग्राम की सड़कों पर स्टंट करती दो एसयूवी गाड़ियों का वीडियो वायरल, पुलिस ने जांच शुरू की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने सड़क पर दो कारों द्वारा खतरनाक स्टंट करने के मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गुरुग्राम, 10 अगस्त हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने सड़क पर दो कारों द्वारा खतरनाक स्टंट करने के मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि 27 सेकंड के इस वीडियो में एक थार और एक स्कॉर्पियो के चालकों को गुरुग्राम-सोहना रोड पर खतरनाक तरीके से चलाते हुए देखे जा सकते हैं ।
वीडियो में एक साइकिल सवार व्यक्ति एसयूवी से टकराने से बचने के लिए ब्रेक लगाता हुआ दिख रहा है।
वहीं थार चालक ने भी दुर्घटना से बचने के लिए ब्रेक लगाया।
यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया गया है। हम वाहनों की नंबर प्लेट के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं। गाड़ियों की पहचान करने के बाद चालान जारी किए जाएंगे।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)