देश की खबरें | उत्तराखंड : सड़क दुर्घटना में छह की मृत्यु, एक अन्य घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जिले में सोमवार को देर रात एक कार के, सड़क पर खड़े एक ट्रक में घुस जाने से उसमें सवार छह व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया ।

देहरादून, 12 नवंबर जिले में सोमवार को देर रात एक कार के, सड़क पर खड़े एक ट्रक में घुस जाने से उसमें सवार छह व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया ।

कैंट पुलिस थाने के प्रभारी कैलाश सिंह ने बताया कि यह जबरदस्त दुर्घटना ओएनजीसी चौक पर मध्यरात्रि के बाद करीब डेढ़ बजे हुई जब इनोवा कार सड़क पर रूके हुए एक ट्रक कंटेनर में घुस गयी और कार में सवार छह व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि मृतकों में ज्यादातर छात्र हैं। इनमें से तीन युवक और तीन युवतियां हैं ।

सिंह ने बताया कि जिस समय कार कंटेनर में घुसी, उस समय वह बल्लूपुर फलाईओवर की तरफ से आ रही थी ।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे निकटवर्ती सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

अधिकारी के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना कैसे हुई । उन्होंने कहा कि दुर्घटना का कारण पता करने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं ।

दीप्ति

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\