देश की खबरें | अंतरराष्ट्रीय बाजार से टीकों की करोड़ों खुराकें खरीद सकती है उत्तर प्रदेश सरकार: अधिकारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश सरकार स्पूतनिक वी और मॉडर्ना तथा जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा तैयार टीकों समेत अंतरराष्ट्रीय कोविड-19 रोधी टीकों की बड़ी मात्रा में खुराकें खरीद सकती है। राज्य सरकार के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 11 मई उत्तर प्रदेश सरकार स्पूतनिक वी और मॉडर्ना तथा जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा तैयार टीकों समेत अंतरराष्ट्रीय कोविड-19 रोधी टीकों की बड़ी मात्रा में खुराकें खरीद सकती है। राज्य सरकार के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
राज्य सरकार ने भारी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये इस महीने की शुरुआत में चार करोड़ खुराकों के लिये वैश्विक निविदा आमंत्रित की थी।
उत्तर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त सचिव नवनीत सहगल ने निविदा के बारे में कहा कि बुधवार को निविदा पूर्व बैठक होगी और इसमें सभी हितधारक भाग ले सकते हैं।
सहगल ने कहा कि हालांकि केवल उन्हीं टीकों की खरीद का ऑर्डर दिया जाएगा, जिन्हें भारत सरकार मंजूरी दे चुकी है।
राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार बैठक में स्पूतनिक वी और मॉडर्ना तथा जॉनसन एंड जॉनसन टीकों के निर्माताओं के भाग लेने की उम्मीद है।
रूस द्वारा विकसित स्पूतनिक वी एक मात्र विदेश निर्मित टीका है, जिसके आपात इस्तेमाल को भारत सरकार ने मंजूरी दी है।
हैदराबाद में स्थित डॉक्टर रेड्डीज लैब्स देश में स्पूतनिक वी के लिये विपणन कंपनी है और इन टीकों का स्थानीय स्तर पर अध्ययन किया जा चुका है। जबकि मॉडर्ना तथा जॉनसन एंड जॉनसन के टीकों को भारत में मंजूरी नहीं मिली है।
मॉडर्ना ने मंजूरी के लिये भारत सरकार के समक्ष आवेदन नहीं किया है।
सहगल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित टीकाकरण केंद्रों में लोगों को निशुल्क टीके लगाए जाएंगे। राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करेगी कि टीकों की खरीद में कोई बजटीय बाधा उत्पन्न न हो।
इन टीकों की प्राप्ति के समय के बारे में पूछे जाने पर सहगल ने कहा कि राज्य सरकार की कोशिश जल्द से जल्द अधिक से अधिक खुराकें प्राप्त करने की है।
बहरहाल, राज्य सरकार के अन्य अधिकारियों ने कहा कि इस साल के अंत तक सभी चार करोड़ खुराकें प्राप्त हो सकती हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)