देश की खबरें | ऑस्ट्रेलिया में वनडे के लिए चोटिल यास्तिका भाटिया की जगह लेंगी उमा छेत्री
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उमा छेत्री अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिलाओं की तीन मैच की वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शीर्ष क्रम बल्लेबाज यास्तिका भाटिया की जगह लेंगी।
नयी दिल्ली, 27 नवंबर उमा छेत्री अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिलाओं की तीन मैच की वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शीर्ष क्रम बल्लेबाज यास्तिका भाटिया की जगह लेंगी।
यास्तिका ऑस्ट्रेलिया में चल रही महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में कलाई चोटिल करा बैठी थीं।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा, ‘‘अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने टीम में चोटिल भाटिया की जगह उमा छेत्री को शामिल किया है। ’’
उमा ने भारत के लिए चार टी20 मैच खेले हैं जबकि यास्तिका ज्यादा अनुभवी हैं जिन्होंने तीन टेस्ट, 28 वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं।
भारत ब्रिस्बेन में पांच और आठ दिसंबर को पहले दो वनडे खेलेगा।
तीसरा और अंतिम वनडे पर्थ में 11 दिसंबर को वाका मैदान पर होगा।
यह श्रृंखला आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा है।
टीम इस प्रकार है :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), प्रिया पूनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसाबनिस, दीप्ति शर्मा, मीनू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, टिटास साधू, अरूंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकुर, उमा छेत्री (विकेटकीपर)।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)