देश की खबरें | हरियाणा में दो वांछित अपराधी गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के बहादुरगढ़ और भिवानी में अलग-अलग घटनाओं में हत्या और अपहरण के कई मामलों में वांछित दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
चंडीगढ़, 22 जुलाई हरियाणा के बहादुरगढ़ और भिवानी में अलग-अलग घटनाओं में हत्या और अपहरण के कई मामलों में वांछित दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी लोकेश उर्फ गोगी और बिजेंदर उर्फ पुंजी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।
हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक रोहतक में पुलिस की एक टीम को विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली कि जिला पुलिस के अलावा जींद, गुरुग्राम और हिसार की पुलिस द्वारा वांछित एक अपराधी आपराधिक कृत्यों को अंजाम देने के उद्देश्य से बहादुरगढ़ इलाके में घूम रहा था।
प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर रोहतक के शीतल नगर निवासी लोकेश उर्फ गोगी को गिरफ्तार कर लिया।
प्रवक्ता ने कहा कि लोकेश को पहले हत्या के प्रयास के दो मामलों और रोहतक में हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा उसे 2020 में गोहाना में अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। लोकेश जमानत पर बाहर आने के बाद से ही फरार चल रहा था।
प्रवक्ता ने बताया कि दूसरी घटना में करीब दो साल से फरार चल रहे बिजेंदर उर्फ पुंजी को भिवानी से गिरफ्तार किया गया है।
बिजेंदर पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूटपाट और डकैती समेत दर्जनों मामले दर्ज थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)