असम में दो और व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए, कुल संख्या 34 हुई

मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों मामले राज्य के मोरीगांव जिले के हैं और ये दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल व्यक्तियों के परोक्ष सम्पर्क में आये थे।

जमात

गुवाहाटी, 16 अप्रैल असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य में दो व्यक्ति बृहस्पतिवार को कोविड-19 से संक्रमित पाये गए जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 34 हो गए।

मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों मामले राज्य के मोरीगांव जिले के हैं और ये दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल व्यक्तियों के परोक्ष सम्पर्क में आये थे।

उन्होंने कहा कि असम में अब मरीजों की कुल संख्या 34 है। इस संख्या में इससे जान गंवाने वाला एक व्यक्ति और पांच ऐसे मरीज भी शामिल हैं जो ठीक हो चुके हैं।

इनमें से 33 मामले जमात के कार्यक्रम से जुड़े हैं।

तीन व्यक्तियों को बृहस्पतिवार को गोलपाड़ा सिविल अस्पताल से और दो अन्य व्यक्तियों को सोनपुर जिला अस्पताल से बुधवार को छुट्टी दे दी गई, क्योंकि वे कोविड-19 से ठीक हो गए थे।

मंत्री ने कहा कि गोलघाट और गुवाहाटी में लगभग 10 और कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है और इन्हें अगले कुछ दिनों के दौरान छुट्टी मिलने की उम्मीद है।

वर्तमान में, राज्य के 28 कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।

नागालैंड का रहने वाला एक अन्य व्यक्ति गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया और उसका यहां इलाज चल रहा है।

मंत्री ने कहा कि सिलचर में सबसे पहले जांच में संक्रमित पाये गये एक कैंसर रोगी को छोड़कर उन सभी की हालत स्थिर है और अगर उनकी हालत नहीं बिगड़ी तो उन्हें धीरे-धीरे छुट्टी दे दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि ठीक हुए व्यक्ति अगले 14 दिन गोलपाडा और जगीरोड स्थित सरकारी गेस्ट हाउसों में निगरानी में बिताएंगे। हालांकि वे उस दौरान लोगों से मिल सकते हैं और परिसर के भीतर अपनी सामान्य गतिविधियां कर सकते हैं।

नौ मरीजों के साथ गोलाघाट, छह मरीजों के साथ मोरीगांव और धुबरी, गोलपाडा और नलबाड़ी चार चार मरीज़ों के साथ असम के पांच हॉटस्पॉट (संक्रमण के ज्यादा प्रभावित क्षेत्र) जिलों के रूप में चिन्हित किया गए हैं।

अन्य जिले जहां से संक्रमित मामले सामने आये हैं उनमें सिलचर, कामरूप (मेट्रो), कामरूप, हैलाकांडी, लखीमपुर और दक्षिण सलमरा शामिल हैं।

.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\