इनमें से 36 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।
राजधानी रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के अधिकारियों ने यहां बताया कि सूरजपुर के नौ संदिग्ध रोगियों की जांच की गयी थी और उनमें से दो के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है।
इससे पहले नौ लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी थी।
राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है, वे पड़ोसी राज्य झारखंड के निवासी हैं तथा सभी महाराष्ट्र में मजदूरी करने गए थे।
एम्स रायपुर के निदेशक नितिन एम नागरकर ने बताया कि बुधवार को प्राप्त सभी नौ नमूनों की जांच की गयी। इसमें दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुयी।
नागरकर ने बताया कि सूरजपुर के सभी तीन रोगियों का एम्स रायपुर में इलाज किया जा रहा है। एक नर्सिंग ऑफिसर का भी वहां इलाज चल रहा है। मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि जिन छह लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक रही है, उन्हें पृथक-वास केंद्र में भेज दिया गया है जबकि एक रोगी की फिर से जांच करायी जाएगी।
नागरकर ने बताया कि सूरजपुर के सभी रोगी अन्य प्रदेशों से आए थे। वे सभी छत्तीसगढ़ से होते हुए झारखंड जा रहे थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)