देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में संदिग्ध आतंकवादी हमले में दो लोगों की मौत, चार अन्य घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती राजौरी जिले के एक गांव में रविवार की शाम हुए संदिग्ध आतंकवादी हमले में दो असैन्य नागरिकों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
राजौरी/जम्मू, एक जनवरी जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती राजौरी जिले के एक गांव में रविवार की शाम हुए संदिग्ध आतंकवादी हमले में दो असैन्य नागरिकों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
जम्मू जोन के अवर पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि राजौरी कस्बे से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित अपर डांगरी गांव में दो ‘सशस्त्र लोगों’ ने ग्रामीणों पर गोलियां चलायीं।
उन्होंने बताया, ‘‘गोलीबारी तीन मकानों में हुई, जो एक-दूसरे से करीब 50 मीटर की दूरी पर बने हैं। दो असैन्य नागरिकों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गये।’’
सिंह ने बताया कि इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)