देश की खबरें | चमोली में वाहन के खाई में गिरने से दो की मौत

गोपेश्वर, 16 अक्टूबर उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार तड़के एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।

चमोली के अपर जिला सूचना अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना सुराईथोटा और मलारी के बीच भापकुंड पागती पुल के पास हुई जब वाहन सड़क से फिसलकर करीब 100 मीटर नीचे खाई में धौली नदी के नजदीक जा गिरा।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव‌ कार्य के लिए पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंची । वाहन में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया ।

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन सड़क निर्माण में लगी सीपीपीएल कंपनी का था ।

दुर्घटना का शिकार हुए सभी लोग जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं।

मृतकों की पहचान जम्मू के रेजीडेंसी रोड के रहने वाले मानिक सिंह रनयाल (34) और उधमपुर के रहने वाले कर्नल सिंह (27) के रूप में हुई है । घायल व्यक्ति का नाम राजवीर सिंह चिब (28) है जो नंदवाल गांव का रहने वाला है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)