देश की खबरें | पंजाब के अमृतसर, तरनतारन में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो चीनी ड्रोन बरामद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब के अमृतसर और तरनतारन जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अलग-अलग स्थानों से दो ड्रोन बरामद किये गए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

चंडीगढ़, 29 अक्टूबर पंजाब के अमृतसर और तरनतारन जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अलग-अलग स्थानों से दो ड्रोन बरामद किये गए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विशेष सूचना के आधार पर बीएसएफ ने रविवार को अमृतसर के दाओके गांव के पास खोजबीन अभियान चलाया।

अधिकारी ने बताया कि इस दौरान बीएसएफ जवानों ने एक खेत से एक चीनी ड्रोन बरामद किया।

तरनतारन के ढोलन गांव में शनिवार शाम बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में एक और ड्रोन बरामद किया।

अधिकारी ने बताया कि बरामद किया गया ड्रोन एक चीनी क्वाडकॉप्टर था।

उन्होंने बताया कि ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसे बीएसएफ ने विफल कर दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\