देश की खबरें | नागपुर में रेमडेसिविर की काला बाजारी करते दो पकड़े गए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की काला बाजारी के आरोप में एक मेडिकल प्रतिनिधि और एक अन्य को गिरफ्तार किया है।
नागपुर, 25 अप्रैल पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की काला बाजारी के आरोप में एक मेडिकल प्रतिनिधि और एक अन्य को गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था जिनकी पहचान विनोदराव जोशी (33) और गोपाल ज्ञानीप्रसाद शर्मा (34) के तौर पर हुई है।
वरिष्ठ निरीक्षक संतोष बकल ने बताया कि गुप्त सूचना पर, पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को तब गिरफ्तार कर लिया जब वे राजभवन के द्वार के पास एंटी वायरल दवा बेच रहे थे।
उन्होंने बताया कि जोशी मेडिकल प्रतिनिधि के तौर पर काम करता है।
निरीक्षक ने बताया कि उनके पास से रेमडेसिविर की दो शिशियां, 56000 नकद, दो दो पहिया वाहन और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
बकल ने बताया कि उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस कमलाकर उर्फ छोटू मोहतम की तलाश कर रही है जिसने जोशी और शर्मा को इंजेक्शन दिए हैं।
एक स्थानीय अदालत ने दोनों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)