ट्रम्प की आव्रजन टिप्पणी कोरोना संकट से ध्यान भटकाने का प्रयास : बाइडेन
कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में 45,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
वाशिंगटन, 22 अप्रैल अमेरिका में राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आव्रजन संबंधी बयान का मकसद कोरोना वायरस संकट से निपटने में अपनी नाकामी से लोगों का ध्यान भटकाना है।
कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में 45,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
इससे पहले ट्रम्प ने कहा था कि वह देश में आव्रजन को अस्थायी रूप से निलंबित करने के अपने कार्यकारी आदेश के तौर पर अगले 60 दिनों के लिए नए ग्रीन कार्ड जारी करने या वैध स्थायी निवास की अनुमति देने की प्रक्रिया पर रोक लगा रहे हैं।
पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि जांच के लिए त्वरित और प्रभावी उपायों के बदले ट्रम्प प्रवासियों के बारे में बयानबाजी कर रहे हैं।
बाइडेन ने आरोप लगाया कि ट्रम्प को उम्मीद है कि वह हर किसी को इस सत्य से विचलित कर सकते हैं कि उन्होंने इस वायरस पर काबू पाने के लिए बहुत धीरे-धीरे कदम उठाया और अब हम सभी इसकी कीमत चुका रहे हैं।
बाइडेन ने कहा कि अमेरिका आने वाले लोगों की कोविड-19 की जांच करने की आवश्यकता है - चाहे वे अमेरिकी नागरिक हों या नहीं। इसके अलावा कोरोना वायरस पर काबू के लिए यात्रा पर प्रतिबंध की नीति तर्कसंगत हैं।
कांग्रेस सदस्य नैंसी पेलोसी ने भी बाइडेन की बात का समर्थन करते हुए कहा कि ट्रम्प लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)