हश मनी केस में ट्रंप दोषी करार

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप झूठे कारोबारी रिकॉर्ड तैयार करने के मामले में दोषी करार दिए गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप झूठे कारोबारी रिकॉर्ड तैयार करने के मामले में दोषी करार दिए गए हैं. यह पहला मौका है जब किसी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को आपराधिक मामले में दोषी करार दिया गया है.अदालत के फैसले के बाद कोर्ट रूम से बाहर आते हुए ट्रंप ने फैसले को खारिज किया. उन्होंने कहा, "यह धांधली वाला मुकदमा था. यह बेकार है." अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, "असली फैसला लोग देने जा रहे हैं 5 नवंबर को."

डॉनल्ड ट्रंप को सभी 34 आरोपों में दोषी करार दिया गया. उन पर एक पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनिएल्स को अपना मुंह बंद रखने के लिए दिए पैसे को छिपाने के लिए झूठे बिजनेस रिकॉर्ड तैयार करने के आरोप थे. यह मामला उनके पहली बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने से पहले 2016 का है.

दोषी करार दिए जाने पर ट्रंप को अब चार साल तक की जेल हो सकती है. उम्मीद है कि ट्रंप इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे.

एके/एमजे (एपी)

Share Now

Tags


\