देश की खबरें | भारी बारिश के बाद मुंबई में थमा यातायात सामान्य हुआ, आईएमडी के अलर्ट के कारण स्कूल बंद
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुंबई में भारी बारिश के बाद बृहस्पतिवार को वाहन और रेल यातायात फिर से शुरू हो गया।
मुंबई, 26 सितंबर मुंबई में भारी बारिश के बाद बृहस्पतिवार को वाहन और रेल यातायात फिर से शुरू हो गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार की सुबह के लिए मुंबई और उसके आसपास के जिलों ठाणे, पालघर और रायगढ़ के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया।
भारी बारिश के कारण बुधवार को मुंबई के निचले इलाकों में पानी भर गया, लोकल ट्रेनों का आवागमन थम गया और मुंबई आने वाली कम से कम 14 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा।
पुलिस ने कहा कि बुधवार को उपनगर अंधेरी में भारी बारिश के कारण 45 वर्षीय महिला नाले में डूब गई।
एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने नौ माह की एक गर्भवती महिला को घाटकोपर के एक अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की, क्योंकि रात में भारी बारिश के कारण उसे वहां जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल पाया था।
मुंबई के अधिकतर हिस्सों में बृहस्पतिवार की सुबह बारिश रुक गई, हालांकि बादल छाये रहे।
अधिकारियों के अनुसार, मुंबई की जीवन रेखा मानी जाने वाली लोकल ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से हो रहा हैं, हालांकि कुछ सेवाओं में थोड़ी देरी हुई है।
बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) की बसें भी सुबह से सड़कों पर दिखीं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इससे पहले मुंबई एवं आसपास के इलाकों - ठाणे, पालघर, रायगढ़ के लिए बृहस्पतिवार की सुबह ‘रेड अलर्ट’ जारी किया था।
बीएमसी ने कहा कि आईएमडी ने सुबह आठ बजे अद्यतन की गई अपनी मौसम संबंधी जानकारी में ‘‘बिजली चमकने के साथ गरज के साथ तूफान आने, भारी से बहुत भारी वर्षा होने तथा 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने’’ का अनुमान जताया है।
मुंबई में अत्यधिक भारी बारिश के कारण बीएमसी ने बृहस्पतिवार को सभी विद्यालयों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की है।
भारी बारिश के कारण ठाणे, पालघर, पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में भी बृहस्पतिवार को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
बीएमसी और पुलिस ने मुंबई और आसपास के इलाकों के सभी लोगों को घर के अंदर रहने की ही सलाह दी है।
बीएमसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मुंबईवासी, अगर जरूरत नहीं हो तो घर से बाहर निकलने से बचें।’’
बुधवार को भारी बारिश के बाद भांडुप के सोनापुर इलाके समेत कई जगहों पर सड़कें मानो तेज धार वाली नदियों में बदल गईं क्योंकि कई क्षेत्रों में शाम के पांच घंटे में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई।
घाटकोपर-अंधेरी रोड, खैरानी रोड, एलबीएस मार्ग और कुछ अन्य सड़कों पर कुछ स्थानों पर सीने तक पानी भर गया।
कई लोगों ने उनके घरों में पानी घुस जाने के कारण सामान को नुकसान पहुंचने की शिकायत की।
सेंट्रल लाइन पर कुर्ला और ठाणे स्टेशनों के बीच बुधवार को लोकल ट्रेनों का परिचालन बंद होने से दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और अन्य स्टेशनों पर हजारों यात्री फंस गए, जबकि विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक जाम रहा।
मध्य रेलवे के मुख्य कॉरिडोर पर सायन और ठाणे स्टेशनों के बीच तथा हार्बर कॉरिडोर पर चूनाभट्टी और मानखुर्द स्टेशनों के बीच कुछ स्थानों पर रेल पटरियां पानी में डूब जाने के कारण मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं रात में कुछ घंटों के लिए बाधित रहीं।
कालाचौकी थाने में तैनात महाराष्ट्र सुरक्षा बल के एक जवान ने पीटीआई- को बताया कि वह बुधवार रात आठ बजे ठाणे स्टेशन से बायकुला (मुंबई में) के लिए एक फास्ट ट्रेन में सवार हुआ और रात 12 बजकर 55 मिनट पर चिंचपोकली स्टेशन पहुंचा। आम तौर पर यह दूरी 45 मिनट में तय होती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)