हरियाणा में तीन नये मामलों के साथ कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 165 हुई

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पलवल, फरीदाबाद और हिसार में एक-एक मामला आया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से पलवल और फरीदाबाद सबसे प्रभावित जिलों में से हैं।

चंडीगढ़, 11 अप्रैल हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन और मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 165 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पलवल, फरीदाबाद और हिसार में एक-एक मामला आया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से पलवल और फरीदाबाद सबसे प्रभावित जिलों में से हैं।

बुलेटिन के अनुसार कुल 165 संक्रमितों में 22 ठीक हो चुके हैं जबकि दो की मौत हुई है और राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 141 मरीजों का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अबतक 3,663 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है जिनमें से 2,472 नमूनों की जांच निगेटिव रही। वहीं, 1,026 नमूनों के जांच नतीजे आने बाकी हैं।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों में 10 विदेशी और 64 अन्य राज्यों के रहने वाले हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य के सबसे अधिक प्रभावित जिला नूह है जहां पर 38 मामले सामने आए हैं। इसके बाद गुरुग्राम (32), पलवल (29), फरीदाबाद (29) में सबसे अधिक मामले आए हैं।

बुलेटिन के मुताबिक संबंधित जिला उपायुक्तों ने नूह में 104 बफर जोन सहित 140 गांव, पलवल में 36 बफर जोन सहित 52 गांव, फरीदबाद में 13 स्थान और गुरुग्राम में नौ गांवों और कॉलोनियों को सील करने के आदेश दिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दोहराया है कि हरियाणा में तबलीगी जामात के सदस्यों में संक्रमण होने की पुष्टि होने की वजह से मामले बढ़ रहे हैं।

इससे पहले उन्होंने कहा था कि राज्य में तबलीगी जामात के करीब 100 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

विज ने कहा कि तबलीगी जमात के जिन सदस्यों ने आठ अप्रैल शाम पांच बजे से प्रशासन को अपनी जानकारी नहीं दी उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके बाद पुलिस ने यमुनानगर और पलवल में तबलीगी जमात के छह सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया जो पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे लेकिन इसकी जानकारी प्रशासन को नहीं दी।

उल्लेखनीय है कि हजारों की संख्या में लोग दिल्ली के निजामुद्दीन में पिछले महीने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे और इसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों में गए जिनमें से कई कोरोना वायरस से संक्रमित थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\