भारत के शीर्ष खिलाड़ी अपने नियोक्ताओं के कोर्स पूरा करने में लगे
बैडमिंटन खिलाड़ियों को कुछ ‘कोर्स वर्क’ पूरे करने को कहा गया है और इसके लिये वह ‘एसेसमेंट टेस्ट’ में भाग लेंगे जिसमें साइबर सुरक्षा, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, उत्पाद रखरखाव आदि शामिल हैं।
नयी दिल्ली, 18 अप्रैल बैडमिंटन टूर्नामेंट के नहीं होने से भारत के शीर्ष खिलाड़ी लॉकडाउन में समय का इस्तेमाल अपने नियोक्ता इंडियन ऑयल कारपोरेशन के ‘आनलाइन एसेसमेंट टेस्ट’ के लिये तैयारियां करने में जुटे हैं।
बैडमिंटन खिलाड़ियों को कुछ ‘कोर्स वर्क’ पूरे करने को कहा गया है और इसके लिये वह ‘एसेसमेंट टेस्ट’ में भाग लेंगे जिसमें साइबर सुरक्षा, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, उत्पाद रखरखाव आदि शामिल हैं।
भारत के शीर्ष पुरूष युगल खिलाड़ी चिराग शेट्टी और उनके साथी सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने कहा कि यह कोर्स मुश्किल है लेकिन वे इस प्रक्रिया का लुत्फ उठा रहे हैं।
चिराग ने कहा, ‘‘हमें अप्रैल के पहले हफ्ते में इस कोर्स के लिये ईमेल मिला। इसलिये मैं इसे कर रहा हूं। आईओसी जो भी काम करता है, ये विषय उससे संबंधित हैं जैसे मिथेनॉल और इथेनॉल को संभालना। आपको एसेसमेंट टेस्ट में कम से कम 80 प्रतिशत अंक जुटाने होंगे जो काफी मुश्किल हैं। इसलिये आपको एक कोर्स को पास करने में कई प्रयास करने पड़ते हैं। ’’
भारतीय महिला युगल खिलाड़ी एन सिक्की रेड्डी भी कोर्स पूरा करने में जुटी हैं।वहीं 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन पी कश्यप भी आईओसी के विभिन्न पहलुओं को जानने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं बाकी भारत के अन्य खिलाड़ी अपना समय घर में व्यतीत कर रहे हैं।
विश्व बैडमिंटन महासंघ ने कोरोना वायरस के कारण सभी टूर्नामेंट जुलाई के अंत तक स्थगित कर दिये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)