देश की खबरें | उप्र के लखीमपुर खीरी में तीन किशोरियों की डूबने से मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के भीरा थाना क्षेत्र के बझेड़ा गांव की तीन किशोरियों की मंगलवार को शारदा नदी किनारे चलते समय डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
लखीमपुर खीरी, 31 मई उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के भीरा थाना क्षेत्र के बझेड़ा गांव की तीन किशोरियों की मंगलवार को शारदा नदी किनारे चलते समय डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान प्रियांशी (17), रूबी (19) और खुशबू (18) के रूप में हुई है । भीरा थाने के प्रभारी सियाराम वर्मा ने बताया कि तीनों लड़कियों की मौत प्रथम दृष्टया डूबने से हुई हैं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, तीनों दोस्त- प्रियांशी, रूबी और खुशबू- शारदा नदी में गए थे, जो उनके गांव के करीब बहती है। शारदा नदी के किनारे चलते समय प्रियांशी का पैर अचानक फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गई।
उन्होंने बताया कि अपने दोस्त को नदी में फिसलते देख घबराकर रूबी और खुशबू ने प्रियांशी को नदी से खींचने का प्रयास किया, हालांकि, वे खुद गहरे पानी में फंस गयी।
उन्होंने बताया कि मदद के लिए उनकी चीख-पुकार सुनकर इलाके में काम कर रहे स्थानीय ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए दौड़े और उन्हें नदी किनारे तक लाने में कामयाब रहे।
पुलिस ने कहा कि लड़कियों को बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)