पिथौरागढ़, 20 दिसंबर पिथौरागढ़-धारचूला मार्ग पर बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक पिता-पुत्र समेत तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गए ।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों में पाला गिरने के कारण वाहन सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरे ।
पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि पहली दुर्घटना पटेला मोड़ पर हुई जब तीन व्यक्तियों को लेकर जा रही कार सड़क से फिसलकर 800 मीटर गहरी खाई में गिर गयी ।
उन्होंने कहा कि तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी और मृतकों में एक व्यक्ति और उसका पुत्र शामिल है।
सिंह ने कहा कि मृतकों की पहचान सतगढ़ गांव के रहने वाले हरीश कापड़ी (56), उनके पुत्र शुभम कापड़ी (24) और धारचूला के रहने वाले एक अन्य व्यक्ति रोहित बोनाल के रूप में हुई है ।
दूसरी घटना इसी मार्ग पर नैनी पाताल गांव के पास हुई जहां सड़क पर भारी मात्रा में पाला गिरा होने के कारण कार फिसलकर खड्ड में गिर गयी । घटना में चार व्यक्ति घायल हो गए जिसमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)