खेल की खबरें | प्रयोग शब्द को जरूरत से ज्यादा तवज्जो दी जाती है, जूनियर को सुरक्षा देना जरूरी : रोहित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. जब भी कोई वैश्विक टूर्नामेंट होता है तो ‘प्रयोग’ शब्द काफी चर्चा में होता है लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि इसे जरूरत से ज्यादा तवज्जो दी जाती है तथा वह नहीं चाहते कि टीम में जूनियर खिलाड़ी किसी तरह से असुरक्षित महसूस करें।
कोलकाता, 15 फरवरी जब भी कोई वैश्विक टूर्नामेंट होता है तो ‘प्रयोग’ शब्द काफी चर्चा में होता है लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि इसे जरूरत से ज्यादा तवज्जो दी जाती है तथा वह नहीं चाहते कि टीम में जूनियर खिलाड़ी किसी तरह से असुरक्षित महसूस करें।
इस साल आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेला जाना है और रोहित जानते हैं कि कुछ स्थान अभी भरे जाने हैं जैसे कि तेज और स्पिन गेंदबाजी आलराउंडर, लेकिन वह चाहते हैं कि युवाओं को पर्याप्त मौके मिलें।
रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मेरा मानना है कि प्रयोग शब्द को जरूरत से ज्यादा तवज्जो दी जाती है। हम अपनी टीम में इस अंतर को भरने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए हम अपनी तरह से भरपूर प्रयास करेंगे। ’’
रोहित से पूछा गया कि क्या वह विश्व कप को ध्यान में रखकर प्रयोग करेंगे तो उन्होंने नहीं में जवाब दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘जरूरी नहीं कि प्रयोग करें क्योंकि ये खिलाड़ी अभी काफी युवा है। उन्होंने इतनी क्रिकेट नहीं खेली है कि हम उनको लेकर प्रयोग करें।’’
रोहित ने कहा, ‘‘हमें उन्हें आश्वस्त करने की जरूरत है। एक बार जब हम ऐसा कर लेंगे तो फिर प्रयास कर सकते हैं। इसके बाद हमें इस अंतर को पाटना होगा। इसके लिये जो भी करना होगा हम करेंगे। ’’
भारत का आठ महीने बाद होने वाले विश्व कप से पहले काफी व्यस्त कार्यक्रम है। उसका अगला सामना श्रीलंका से टी20 श्रृंखला और टेस्ट मैचों में होगा।
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘हमारी योजना उन खिलाड़ियों की पहचान करना है जो विश्व कप में खेलेंगे और हम उन्हें पर्याप्त मैच अभ्यास का मौका देंगे। कई खिलाड़ी चोटिल हैं। विश्व कप तक हमें पता नहीं कि कौन फिट रहेगा और कौन नहीं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम अन्य खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं जो इसके लिये तैयार हैं। हमारा कार्यक्रम व्यस्त है और खिलाड़ी चोटिल हो सकते हैं। इसलिए उन खिलाड़ियों को पर्याप्त मौका देना महत्वपूर्ण है जो उन भूमिकाओं में उतर सकते हैं। ’’
रोहित ने कहा कि आलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिये दरवाजे अब भी खुले हैं जिनकी गेंदबाजी फिटनेस पर पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान सवाल उठे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘हर किसी के लिये दरवाजे खुले हैं। इस पर फैसला करना अभी बहुत जल्दी होगी कि विश्व कप में कौन खेलेगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे पास सही संयोजन रहे। ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)