देश की खबरें | देश में कोविड-19 के कुल मामले 37 लाख के पार, 29 लाख से अधिक लोग हुए ठीक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत में कोविड- 19 के 78,357 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 37 लाख के आंकड़े को पार कर गई। वहीं, संक्रमण से अब तक 29 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिससे मरीजों के ठीक होने की दर 76.98 प्रतिशत हो गई है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, दो सितम्बर भारत में कोविड- 19 के 78,357 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 37 लाख के आंकड़े को पार कर गई। वहीं, संक्रमण से अब तक 29 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिससे मरीजों के ठीक होने की दर 76.98 प्रतिशत हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,045 और लोगों की माौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 66,333 हो गई। देश में कोविड-19 के अभी तक कुल 37,69,523 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | Sardar Tara Singh Health Update: पूर्व बीजेपी विधायक सरदार तारा सिंह की हालत गंभीर, अस्पताल में एडमिट.

आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक 29,01,908 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। जबकि गिरावट के बाद मृत्यु दर 1.76 प्रतिशत हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल संक्रमण के 8,01,282 मरीज उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 21.26 प्रतिशत है।

यह भी पढ़े | Shiv Sena Leader Ramesh Shahu Shot Dead in Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख रमेश साहू की गोली मारकर हत्या.

देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार और 23 अगस्त को 30 लाख के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार के अनुसार देश में एक सितम्बर तक कुल 4,43,37,201 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 10,12,367 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई।

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 1,045 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 320 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके अलावा कनार्टक के 135, तमिलनाडु के 96, आंध्र प्रदेश के 84, पंजाब के 59, उत्तर प्रदेश के 56, पश्चिम बंगाल के 55, बिहार के 39, मध्य प्रदेश के 32, दिल्ली के 18, हरियाणा के 17, गुजरात तथा जम्मू-कश्मीर के 14-14, राजस्थान के 13, पुडुचेरी के 12, झारखंड, ओडिशा तथा उत्तराखंड के 11-11, छत्तीसगढ़ तथा तेलंगाना के 10-10, असम के नौ, त्रिपुरा के पांच, केरल के चार, हिमाचल प्रदेश, गोवा तथा मेघालय के दो-दो लोग शामि हैं। जबिक चंडीगढ़, मणिपुर, लद्दाख तथा सिक्किम में एक-एक व्यक्ति की जान गई।

मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में कोविड-19 से हुई कुल 66,333 मौतों में सबसे अधिक महराष्ट्र में 24,903 लोगों की जान गई है। इसके अलावा तमिलनाडु में 7,418, कर्नाटक में 5,837, दिल्ली में 4,462, आंध्र प्रदेश में 4,053 , उत्तर प्रदेश में 3,542, पश्चिम बंगाल में 3,283 , गुजरात में 3,034, पंजाब में 1,512 और मध्य प्रदेश में 1,426 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में 1,069, तेलंगाना में 846, जम्मू-कश्मीर में 717 , हरियाणा में 706, बिहार में 621, ओडिशा में 503, झारखंड में 428 , असम में 315 , केरल में 298 , छतीसगढ़ में 287, उत्तराखंड में 280 , पुडुचेरी में 240, गोवा में 194 और त्रिपुरा में 118 लोगों की जान कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से गई।

चंडीगढ़ में 57, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 46, हिमाचल प्रदेश में 40, लद्दाख में 35, मणिपुर में 29, मेघालय में 12, नगालैंड में नौ, अरुणाचल प्रदेश में सात, सिक्किम में तीन, दादरा एवं नगर हवेली एवं दमन-दीव में दो मरीजों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहले से भी कोई बीमारी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\