विदेश की खबरें | इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच व्यापक युद्ध होने का खतरा बढ़ा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. लेबनान में पेजर में हुए धमाकों के एक दिन बाद बुधवार को भी देश के कई हिस्सों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में विस्फोट की घटनाएं हुईं जिनमें कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गये।
लेबनान में पेजर में हुए धमाकों के एक दिन बाद बुधवार को भी देश के कई हिस्सों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में विस्फोट की घटनाएं हुईं जिनमें कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गये।
हिज्बुल्ला अधिकारियों ने बताया कि खबरों के मुताबिक वॉकी-टॉकी और सौर उपकरणों से भी निशाना बनाया गया।
इजराइल के रक्षा मंत्री की ओर से युद्ध के ‘‘नए चरण’’ की घोषणा किये जाने और लेबनान में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में विस्फोट होने के साथ ही इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच व्यापक युद्ध होने की आशंका बढ़ी है।
संघर्ष के कूटनीतिक समाधान की उम्मीदें तेजी से खत्म होती दिख रही हैं, क्योंकि इजराइल ने देश के उत्तर में यथास्थिति को बदलने की इच्छा जताई है।
हाल के दिनों में इजराइल ने एक शक्तिशाली लड़ाकू बल को उत्तरी सीमा तक तैनात कर दिया है और अधिकारियों ने अपनी बयानबाजी तेज कर दी है।
इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच लड़ाई बढ़ गई है लेकिन दोनों पूर्ण युद्ध से बचने के लिए सतर्क रहे हैं।
इजराइली सैनिकों से बुधवार को बात करते हुए इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा, ‘‘हम युद्ध के एक नए चरण की शुरुआत में हैं और इसके लिए साहस और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता है।’’
उन्होंने विस्फोटक उपकरणों का कोई उल्लेख नहीं किया, लेकिन इजराइल की सेना और सुरक्षा एजेंसियों के काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘‘परिणाम बहुत प्रभावशाली हैं’’।
सेवानिवृत्त इजराइली ब्रिगेडियर ने कहा, ‘‘आप हजारों लोगों पर हमला करते हैं और सोचते हैं कि युद्ध नहीं होने वाला है।’’
सेना ने कहा कि उसने इस सप्ताह सीमा पर कई अभ्यास किए हैं।
इजराइल की उत्तरी कमान के प्रमुख मेजर जनरल ओरी गॉर्डिन ने कहा, ‘‘मिशन स्पष्ट है। हम जल्द से जल्द सुरक्षा स्थिति की वास्तविकता को बदलने के लिए दृढ़ हैं।’’
सैन्य गतिविधियों के साथ-साथ इजराइल के नेताओं की ओर से भी तीखी बयानबाजी की गई है।
बुधवार को शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक के बाद, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की, ‘‘हम उत्तर के निवासियों को सुरक्षित रूप से उनके घरों तक पहुंचाएंगे।’’
इजराइली मीडिया ने बुधवार को बताया कि सरकार ने अभी तक यह निर्णय नहीं लिया है कि लेबनान में कोई बड़ा हमला किया जाए या नहीं।
हिज्बुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने उत्तरी इजराइल में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि उसने किन हथियारों का इस्तेमाल किया। इजराइली अस्पतालों ने बताया कि उन्होंने हमलों में घायल हुए कम से कम आठ मरीजों का इलाज किया।
अमेरिका, फ्रांस और अन्य देशों के भारी दबाव के कारण इजराइल और हिज्बुल्ला ने बार-बार पूर्ण युद्ध से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)