जरूरतमंदों की मदद करने में गुरुद्वारों के प्रयासों की प्रधानमंत्री ने सराहना की
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे गुरुद्वारे लोगों की सेवा करने में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। उनकी करुणा प्रशंसनीय है।’’
नयी दिल्ली, 27 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने और उन्हें भोजन कराने के लिए गुरुद्वारों के प्रयासों की सोमवार को सराहना की।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे गुरुद्वारे लोगों की सेवा करने में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। उनकी करुणा प्रशंसनीय है।’’
उन्होंने इस तरह के परोपकार वाले कार्यों के लिए आभार जताने के वास्ते मोटर साइकिलों और कारों से कनॉट प्लेस के पास स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब की परिक्रमा करने के लिए दिल्ली पुलिस की तारीफ की।
मोदी ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस की अच्छी अभिव्यक्ति।’’
प्रधानमंत्री दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर एस सिरसा के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिन्होंने लंगर का आयोजन करने के लिए गुरुद्वारे का शुक्रिया अदा करने के दिल्ली पुलिस के अनोखे तरीके के लिए उसकी तारीफ की।
सिरसा ने एक छोटा सा वीडियो भी डाला है जिसमें मोटर साइकिलों और कारों पर सवार कई पुलिसकर्मी धीरे धीरे चलते हुए गुरुद्वारे की परिक्रमा लगा रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)