जरुरी जानकारी | भारत में 2030 तक 5जी ग्राहकों की संख्या तीन गुना होने की उम्मीद : रिपोर्ट
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. दूरसंचार उपकरण बनाने वाली दिग्गज कंपनी एरिक्सन ने मंगलवार को कहा कि भारत में 5जी ग्राहकों की संख्या वर्ष 2030 तक तीन गुना होकर 97 करोड़ पर पहुंचने की उम्मीद है, जो कुल मोबाइल ग्राहक आधार का 74 प्रतिशत होगा। एरिक्सन कंज्यूमरलैब की इस शोध रिपोर्ट में यह संभावना जताई गई है।
नयी दिल्ली, 26 नवंबर दूरसंचार उपकरण बनाने वाली दिग्गज कंपनी एरिक्सन ने मंगलवार को कहा कि भारत में 5जी ग्राहकों की संख्या वर्ष 2030 तक तीन गुना होकर 97 करोड़ पर पहुंचने की उम्मीद है, जो कुल मोबाइल ग्राहक आधार का 74 प्रतिशत होगा। एरिक्सन कंज्यूमरलैब की इस शोध रिपोर्ट में यह संभावना जताई गई है।
इसके मुताबिक, रचनात्मक कृत्रिम मेधा (जेनरेटिव एआई) से जुड़े अनुप्रयोग 5जी प्रदर्शन के प्रमुख प्रेरक के तौर पर उभर रहे हैं।
एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि भारत में 5जी ग्राहकों की संख्या 2024 के अंत तक 27 करोड़ से अधिक हो जाएगी जो देश में कुल मोबाइल ग्राहकों का 23 प्रतिशत होगा।
एरिक्सन के नेटवर्क समाधान, सॉफ्टवेयर और प्रदर्शन खंड के दक्षिण-पूर्व एशिया, ओशनिया और भारत क्षेत्र के प्रमुख उमंग जिंदल ने कहा, ‘‘2030 के अंत तक भारत में 5जी ग्राहकों की संख्या लगभग 97 करोड़ तक पहुंच जाने की उम्मीद है। यह कुल मोबाइल ग्राहकों का 74 प्रतिशत है।’’
रिपोर्ट कहती है कि साल 2024 के अंत तक वैश्विक 5जी सदस्यता लगभग 2.3 अरब हो जाने का अनुमान है जो कुल मोबाइल ग्राहकों का 25 प्रतिशत होगा। वहीं वर्ष 2030 तक 5जी ग्राहकों की संख्या वैश्विक स्तर पर 6.3 अरब होने की संभावना है।
जिंदल ने कहा कि वर्ष 2027 में 5जी ग्राहकों की संख्या वैश्विक 4जी सदस्यों से अधिक हो जाने की उम्मीद है। उन्होंने 6जी सेवा की शुरुआत 2030 में होने की संभावना भी जताई।
रिपोर्ट के मुताबिक, अगले पांच वर्षों में जेन एआई ऐप का उपयोग करने वाले स्मार्टफोन ग्राहकों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है। भारत में लगभग 67 प्रतिशत 5जी स्मार्टफोन धारक अगले पांच वर्षों के भीतर जेन एआई ऐप का इस्तेमाल करने लगेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)