देश की खबरें | महिला पुलिस अधिकारी ने स्कूटर चोर को फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पकड़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस की एक महिला सब-इंस्पेक्टर ने यहां भजनपुरा की भीड़भाड़ वाली गलियों में एक स्कूटर चोर का फिल्मी तरीके से पीछा कर घटना के एक घंटे के अंदर ही उसे पकड़ लिया। दरअसल महिला अधिकारी अपनी टीम के साथ पीड़ित स्कूटर मालिक के मोबाइल फोन की ‘लाइव लोकेशन’ की मदद से उसका पीछा कर रही थी। मोबाइल फोन चोरी हुए दोपहिया वाहन में अंदर रखा था।

नयी दिल्ली, एक जून दिल्ली पुलिस की एक महिला सब-इंस्पेक्टर ने यहां भजनपुरा की भीड़भाड़ वाली गलियों में एक स्कूटर चोर का फिल्मी तरीके से पीछा कर घटना के एक घंटे के अंदर ही उसे पकड़ लिया। दरअसल महिला अधिकारी अपनी टीम के साथ पीड़ित स्कूटर मालिक के मोबाइल फोन की ‘लाइव लोकेशन’ की मदद से उसका पीछा कर रही थी। मोबाइल फोन चोरी हुए दोपहिया वाहन में अंदर रखा था।

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोमांचक हिंदी फिल्म के दृश्य की तरह सब-इंस्पेक्टर प्रीति सैनी ने अपनी टीम के साथ मोबाइल फोन के ‘लाइव लोकेशन’ के जरिए हैदर रजा का पता लगाया और अंतत: उसे पकड़ लिया।

पुलिस ने कहा कि एक मौके पर आम लोगों को ऐसा लगा जैसे टीम के सदस्य रजा को परेशान कर रहे हैं क्योंकि वे सादे कपड़ों में थे। यह घटना 30 मई की है।

पुलिस के अनुसार एक हस्तशिल्प की दुकान के कर्मचारी रमेश करगती ने सोमवार को अपना मोबाइल फोन स्कूटर में ही छोड़ दिया और दोपहिया वाहन को सुर यमुना घाट पर खड़ा कर चेहरा धोने के लिए चला गया। जब वह वापस आया, तो उसका स्कूटर गायब था।

पुलिस ने कहा कि करगती ने इसकी सूचना तिमारपुर थाने को दी और उस गायब दोपहिया वाहन का पता लगाने का जिम्मा सैनी (25) को सौंपा गया। सैनी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया।

करगती ने पुलिस को बताया कि उसका मोबाइल फोन स्कूटर के अंदर है और वह ‘साइलेंट मोड’ में है। पुलिस के अनुसार सैनी ने आरोपी का पीछा शुरू किया और उत्तरी जिला पुलिस का कंप्यूटर प्रकोष्ठ टीम को करगती के मोबाइल फोन के ‘लाइव लोकेशन’ की लगातार जानकारी देता रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\