देश की खबरें | जमात-ए-इस्लामी के पूर्व सदस्य अली के निर्दलीय चुनाव लड़ने से पुलवामा में रोचक हुआ मुकाबला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर की पुलवामा विधानसभा सीट पर जमात-ए-इस्लामी के पूर्व सदस्य तलत मजीद अली के चुनावी रण में उतरने से मुकाबला और भी रोचक हो गया है। तीन बार के विधायक मोहम्मद खलील बंध और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की युवा इकाई के अध्यक्ष वहीद पारा उन 12 उम्मीदवारों में शामिल हैं, जो इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए चुनाव मैदान में हैं।
श्रीनगर, 17 सितंबर जम्मू-कश्मीर की पुलवामा विधानसभा सीट पर जमात-ए-इस्लामी के पूर्व सदस्य तलत मजीद अली के चुनावी रण में उतरने से मुकाबला और भी रोचक हो गया है। तीन बार के विधायक मोहम्मद खलील बंध और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की युवा इकाई के अध्यक्ष वहीद पारा उन 12 उम्मीदवारों में शामिल हैं, जो इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए चुनाव मैदान में हैं।
पुलवामा विधानसभा क्षेत्र किसी जमाने में आतंकवाद से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में शामिल था।
पुलवामा सीट पर सात निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि भाजपा ने पुलवामा सीट पर किसी उम्मीदवार को खड़ा नहीं किया है।
चुनाव की घोषणा से पहले पुलवामा विधानसभा सीट पर चुनावी जंग पारा और बंध के बीच मानी जा रही थी। बंध नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
पारा और बंध दोनों ही एक दशक से अधिक समय तक पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) में रहे।
हालांकि, अली को इस सीट पर छुपा रुस्तम माना जा रहा है,जो मृदा विज्ञान में पीएचडी धारक हैं।
केंद्र द्वारा फरवरी 2019 में अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए जमात ए इस्लामी पार्टी पर प्रतिबंध लगाये जाने के समय अली रुक्न-ए-जमात (जमात के सदस्य) थे।
अली पिछले साल व्यवसायी से नेता बने अल्ताफ बुखारी द्वारा स्थापित ‘अपनी पार्टी’ में शामिल हुए थे, लेकिन अब वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।
अली ने चुनाव लड़ने के अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा, “मैं किसी दबाव में नहीं हूं। मैं 2014 से बदलाव की वकालत कर रहा हूं। चूंकि मुझे वहां कोई अवसर नहीं मिला, इसलिए मैं बदलाव लाने के लिए किसी अन्य मंच की तलाश कर रहा था।”
जमात के कई अन्य प्रभावशाली नेता निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें कुलगाम सीट से सयार अहमद रेशी और बारामूला सीट से अब्दुल रहमान शल्ला शामिल हैं।
पर्यवेक्षकों का मानना है कि 38 वर्षों बाद चुनावों में इन नेताओं की भागीदारी जमात-ए-इस्लामी से प्रतिबंध हटाने के लिए ‘पर्दे के पीछे किये गये समझौते’ का हिस्सा हो सकती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)