जरुरी जानकारी | दूरसंचार कंपनियों ने सभी अनचाहे संदेशों पर रोक के लिए प्रौद्योगिकी अपनाईः सीओएआई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. दूरसंचार कंपनियों ने सभी संदिग्ध एवं अनचाहे संदेशों को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। उद्योग निकाय सीओएआई ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर दूरसंचार कंपनियों ने सभी संदिग्ध एवं अनचाहे संदेशों को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। उद्योग निकाय सीओएआई ने बुधवार को यह जानकारी दी।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के लिए 11 दिसंबर तक अनचाहे संदेशों पर रोक लगाने वाली व्यवस्था लागू करने को कहा था।
भारतीय सेल्यूलर ऑपरेटर एसोसिएशन (सीओएआई) के महानिदेशक एस पी कोचर ने बयान में कहा, “ट्राई द्वारा 20 अगस्त, 2024 को जारी निर्देश के अनुरूप प्रमुख इकाइयों द्वारा भेजे गए सभी वाणिज्यिक संदेशों का अब पूरी तरह से पता लगाया जा सकेगा।”
इस कदम से उपभोक्ताओं को स्पैम (अनचाहे या वाणिज्यिक) एसएमएस से दीर्घकालिक राहत मिलने की उम्मीद है।
कोचर ने कहा, “ट्राई के निर्देशों का पालन करने के लिए सीओएआई के सभी सदस्यों ने आवश्यक तकनीकी समाधानों को सफलतापूर्वक लागू कर दिया है और प्रमुख इकाइयों एवं टेलीमार्केटिंग इकाइयों के संदेशों पर लगाम लगाने वाली प्रक्रिया लागू करने के लिए तकनीकी रूप से तैयार हैं।”
सीओएआई के सदस्यों में सभी निजी दूरसंचार कंपनियां- रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)