जरुरी जानकारी | दूरसंचार कंपनियों का प्रति ग्राहक औसत राजस्व जून तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़ा: ट्राई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. दूरसंचार कंपनियों की मोबाइल सेवाओं के लिए प्रति उपयोगकर्ता औसत मासिक राजस्व जून तिमाही में सालाना आधार पर आठ प्रतिशत बढ़कर 157.45 रुपये हो गया। दूरसंचार नियामक ट्राई की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर दूरसंचार कंपनियों की मोबाइल सेवाओं के लिए प्रति उपयोगकर्ता औसत मासिक राजस्व जून तिमाही में सालाना आधार पर आठ प्रतिशत बढ़कर 157.45 रुपये हो गया। दूरसंचार नियामक ट्राई की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
इससे पिछली तिमाही जनवरी-मार्च 2024 के दौरान दूरसंचार कंपनियों का प्रति उपयोगकर्ता औसत मासिक राजस्व (एआरपीयू) 153.54 रुपये था। इस तरह मार्च तिमाही के मुकाबले अप्रैल-जून तिमाही में एआरपीयू 2.55 प्रतिशत बढ़ा।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अपनी तिमाही प्रदर्शन संकेतक रिपोर्ट में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के लिए दूरसंचार सेवा क्षेत्र का समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) 70,555 करोड़ रुपये हो गया।
इसमें तिमाही आधार पर 0.13 प्रतिशत और सालाना आधार पर 7.51 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
भारत में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 120.56 करोड़ हो गई। इस दौरान वायरलाइन ग्राहकों की संख्या सालाना आधार पर 15.81 प्रतिशत बढ़कर 3.51 करोड़ हो गई।
वायरलेस ग्राहकों की संख्या बढ़कर जून 2024 के अंत में 117.05 करोड हो गई। इसमें तिमाही आधार पर 0.43 प्रतिशत और सालाना आधार पर 2.36 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
भारत में कुल दूरसंचार घनत्व तिमाही आधार पर 85.69 प्रतिशत से बढ़कर 85.95 प्रतिशत हो गया। इस दौरान ग्रामीण दूरसंचार घनत्व 59.19 प्रतिशत से बढ़कर 59.65 प्रतिशत हो गया जबकि शहरी दूरसंचार घनत्व 133.72 प्रतिशत से घटकर 133.46 प्रतिशत पर आ गया।
कुल इंटरनेट ग्राहकों की संख्या जून 2024 तक तिमाही आधार पर 1.59 प्रतिशत बढ़कर 96.96 करोड़ हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)