जरुरी जानकारी | जेएलआर के उत्कृष्ट प्रबंधक साबित हुए टाटा, व्यवसायिक नेताओं की पीढ़ियों को करेंगे प्रेरित: फोर्ड
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. फोर्ड मोटर कंपनी के चेयरमैन बिल फोर्ड ने शनिवार को कहा कि वह इसी सप्ताह उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा के निधन से ‘दुखी’ हैं।
मुंबई, 12 अक्टूबर फोर्ड मोटर कंपनी के चेयरमैन बिल फोर्ड ने शनिवार को कहा कि वह इसी सप्ताह उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा के निधन से ‘दुखी’ हैं।
फोर्ड ने एक बयान में कहा, “रतन दूरदर्शी और ईमानदार नेता थे और जगुआर और लैंड रोवर के बेहतरीन प्रबंधक साबित हुए।”
हेनरी फोर्ड के परपोते फोर्ड ने कहा कि टाटा की विरासत भावी पीढ़ी के व्यापारिक नेताओं और उद्यमियों को प्रेरित करती रहेगी।
टाटा को नमक से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाले समूह को दो दशकों से अधिक समय तक नई ऊंचाइयों पर ले जाने का श्रेय दिया जाता है। उनका बुधवार को शहर के एक अस्पताल में संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे।
समूह की कंपनी टाटा मोटर्स ने 2008 में जेएलआर को फोर्ड से 2.3 अरब डॉलर में नकद में खरीदा था।
फोर्ड ने याद किया कि वह टाटा से केवल एक बार व्यक्तिगत रूप से मिले थे और उन्होंने इस मुलाकात को "गर्मजोशी और सौहार्दपूर्ण" बताया।
फोर्ड (67) ने कहा कि मुलाकात के दौरान दोनों ने पारिवारिक व्यवसाय चलाने की चुनौतियों और खुशियों तथा कारों के प्रति हमारे आपसी प्रेम के बारे में बात की।
बैठक में उपस्थित टाटा समूह के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा टाटा के ‘अपमानित’ महसूस किये जाने के दावों को नकारते हुए फोर्ड ने कहा कि उनकी बैठक के बारे में कुछ बातें ‘सत्य से बहुत दूर हो सकती हैं।’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)