खेल की खबरें | डि ग्रैंडहोम के शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को बढ़त
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. दक्षिण अफ्रीका की कुल बढ़त अब 211 रन की हो गयी है। स्टंप्स के समय काइल वैरेन 22 और वियान मुलडर 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। दोनों ने छठे विकेट के लिए अब तक 26 रन की साझेदारी कर ली है।
दक्षिण अफ्रीका की कुल बढ़त अब 211 रन की हो गयी है। स्टंप्स के समय काइल वैरेन 22 और वियान मुलडर 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। दोनों ने छठे विकेट के लिए अब तक 26 रन की साझेदारी कर ली है।
न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 157 रन से की और कल के नाबाद बल्लेबाज डेरिल मिशेल और कोलिन डि ग्रैंडहोम ने दिन के शुरुआती 18 ओवर तक दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखा। केशव महाराज (एक विकेट) ने मिशेल को पगबाधा कर उनकी और डि ग्रैंडहोम की छठे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी को तोड़ा।
मिशेल ने 134 गेंद में आठ चौके की मदद से 60 रन बनाये। डि ग्रैंडहोम को हालांकि 90 के आंकड़े से सौ रन तक पहुंचने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा लेकिन उन्होंने पारी के 72वें ओवर में महाराज के खिलाफ तीन रन दौड़कर टेस्ट में अपना दूसरा शतक पूरा किया।
कैगिसो रबाडा ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर करियर में 11वीं बार पांच विकेट लेने कारनामा करते हुए न्यूजीलैंड की पारी को 293 रन पर खत्म किया। रबाडा को मार्को जानसेन का अच्छा साथ मिला जिन्होंने चार विकेट चटकाये।
न्यूजीलैंड ने इसके बाद 38 रन के अंदर दक्षिण के तीन बल्लेबाजों सारेल इरविन (आठ), कप्तान डीन एल्गर (13) और एडेन मार्कराम (14) को पवेलियन भेज मैच में वापसी की लेकिन रासी वेन डेर डुसेन (45) ने तेम्बा बावुमा (23) के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी कर टीम के स्कार को 100 रन के पार पहुंचाया।
न्यूजीलैंड के लिए टीम साउदी और नील वेगनर ने दो-दो जबकि मैट हेनरी ने एक विकेट लिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)