खेल की खबरें | मैच के दूसरे दिन स्पिनरों के लिए इतनी मदद की उम्मीद नहीं थी: दीप्ति

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत की अनुभवी हरफनमौला दीप्ति शर्मा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र महिला टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्पिनरों के लिए इतनी अधिक मदद की उम्मीद नहीं थी।

नवी मुंबई, 15 दिसंबर भारत की अनुभवी हरफनमौला दीप्ति शर्मा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र महिला टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्पिनरों के लिए इतनी अधिक मदद की उम्मीद नहीं थी।

इस चार दिवसीय मैच के पहले दिन पिच बल्लेबाजी के लिए आसान थी लेकिन दूसरे दिन 19 विकेट गिरे जिसमें से स्पिनरों के खाते में 15 विकेट आये।

दीप्ति ने बल्ले से 67 रन की शानदार पारी खेलने के बाद महज सात रन देकर इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

भारत की पहली पारी में 428 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 136 रन पर सिमट गयी।

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 186 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 478 रन की कर ली।

दीप्ति ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘ हमने नहीं सोचा था कि दूसरे दिन पिच से स्पिनरों को इतनी मदद मिलेगी। हम भाग्यशाली थे कि पिच से इतनी मदद मिली।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सुबह से ही विकेट अलग तरह से व्यवहार कर रहा था. कल (पहले दिन) उतना टर्न नहीं था। तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा उछाल नहीं था। यह पिच गेंदबाजों के लिए मददगार थी लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी की।’’

इस 26 साल की ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘‘ मैं गेंदबाजी करने के लिए इंतजार कर रही थी। विकेट से स्पिनरों को मदद मिल रही थी और हमने इसका पूरा फायदा उठाना चाहते थे। हम सही दिशा में गेंदबाजी करना चाहते थे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\