खेल की खबरें | शिवा थापा एशियाई खेलों से बाहर, संजीत भी हारे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के अनुभवी मुक्केबाज शिवा थापा (63.5 किग्रा) किर्गिस्तान के अस्कत कुलताएव से हारकर एशियाई खेलों से बाहर हो गये जबकि संजीत (92 किग्रा) को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।
हांगझोउ, 27 सितंबर भारत के अनुभवी मुक्केबाज शिवा थापा (63.5 किग्रा) किर्गिस्तान के अस्कत कुलताएव से हारकर एशियाई खेलों से बाहर हो गये जबकि संजीत (92 किग्रा) को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।
रिकॉर्ड छह बार एशियाई चैम्पियनशिप पदक जीतने वाले शिवा को पहले दौर में बाई मिली थी, वह प्री क्वार्टरफाइनल में कुलताएव के लगातार मुक्कों और फुर्ती के सामने पस्त हो गये।
शिवा पदक दावेदारों में शामिल थी जिससे उनका हारना सभी के लिए निराशाजनक रहा। उन्हें ड्रा भी इतना मुश्किल नहीं मिला था।
कुलताएव ने आक्रामक होकर मुक्के जड़े जिससे शिवा ‘ऑफ गार्ड’ हो गये। इस भारतीय मुक्केबाज ने संभलने का प्रयास करते हुए ताकतवर हुक्स लगाये।
लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी को अपनी लंबाई का फायदा मिला जिससे शिवा को दूर से ही मुक्के लगाने पड़े और जजों ने कुलताएव को पहले राउंड में 4-1 अंक दिये।
किर्गिस्तान के मुक्केबाज ने दूसरे राउंड में भी यही दबदबा जारी रखा और शिवा को डिफेंसिव होना पड़ा जिससे असम का यह मुक्केबाज दूसरा राउंड भी गंवा बैठा।
तीसरे राउंड में शिवा ने प्रयास करते हुए लगातार मुक्के जड़ने शुरु किये लेकिन कुलताएव ने पीछे होकर आराम से बचाव किया।
वहीं दूसरे भारतीय मुक्केबाज संजीत को विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता लाजिजबेक मुलोजोनोव से 0-5 से हार मिली।
संजीत के पास 2022 सुपर हेवीवेट एशियाई चैम्पियन के मुक्कों से बचने का कोई रास्ता नहीं था जिससे वह रक्षात्मक होकर खेले। एक बार वह मुलोजोनोव के मुक्के से संतुलन खो बैठे। दोनों मुक्केबाजों के बीच अंतर साफ दिख रहा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)