देश की खबरें | शिमला : नेपाली दंपति ने नियोक्ता परिवार के खाने में नशीला पदार्थ मिलाया, आभूषण लेकर फरार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शिमला में एक नेपाली दंपति के खिलाफ एक परिवार के भोजन में नशीला पदार्थ मिलाकर उनके घर से कथित तौर पर आभूषण तथा अन्य कीमती सामान चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शिमला, चार अक्टूबर शिमला में एक नेपाली दंपति के खिलाफ एक परिवार के भोजन में नशीला पदार्थ मिलाकर उनके घर से कथित तौर पर आभूषण तथा अन्य कीमती सामान चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कृष्ण और उसकी पत्नी ईशा के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, चिवा गांव में सेब के बागान में काम करने वाले नेपाली दंपति ने परिवार के सदस्यों और देखभाल करने वालों (केयर टेकर) के लिए बनाए गए भोजन में कथित तौर पर साजिश के तहत नशीला पदार्थ मिला दिया।

पुलिस ने बताया कि खाना खाने के बाद केयर टेकर और परिवार की दो महिलाएं बेहोश हो गईं जिसके बाद दंपति ने घर में रखे सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान कथित तौर पर चोरी कर लिया और फरार हो गए।

पुलिस दपंति की तलाश में छापेमारी कर रही है।

पीड़ित परिवार की सदस्य कुमारी मारिषा ने शिकायत में बताया कि उन्होंने दंपति को महज चार दिन पहले ही बागान के कामकाज के लिए रखा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\