जरुरी जानकारी | अदाणी की पांच कंपनियों के शेयर टूटे, अदाणी ग्रीन एनर्जी में आठ प्रतिशत का नुकसान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अदाणी समूह की पांच कंपनियों के शेयर सोमवार को गिरकर बंद हुए। अदाणी ग्रीन एनर्जी में सबसे अधिक आठ प्रतिशत की गिरावट आई।
नयी दिल्ली, 25 नवंबर अदाणी समूह की पांच कंपनियों के शेयर सोमवार को गिरकर बंद हुए। अदाणी ग्रीन एनर्जी में सबसे अधिक आठ प्रतिशत की गिरावट आई।
फ्रांस की दिग्गज ऊर्जा कंपनी टोटलएनर्जीज एसई ने कहा कि वह अदाणी समूह की कंपनियों में अपने निवेश तहत तब तक कोई नया वित्तीय योगदान नहीं करेगी, जब तक कि भारतीय फर्म के संस्थापक रिश्वत के आरोपों से मुक्त नहीं हो जाते। इसके बाद अदाणी समूह के शेयरों पर दबाव देखने को मिला।
अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 8.05 प्रतिशत गिरकर 967.65 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में कंपनी का शेयर 11 प्रतिशत गिरकर 932.90 रुपये के निचले स्तर पर आ गया था।
टोटलएनर्जीज अरबपति गौतम अदाणी के व्यापारिक समूह में सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक है। इसने पहले समूह के नवीकरणीय ऊर्जा उद्यम अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एईजीएल) और शहर गैस वितरण इकाई अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) में हिस्सेदारी ली थी।
बीएसई पर अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 3.78 प्रतिशत गिरकर 624.85 रुपये पर और अदाणी पावर 3.02 प्रतिशत गिरकर 446.85 रुपये पर आ गया।
बीएसई पर एनडीटीवी का शेयर 2.07 प्रतिशत गिरकर 166.60 रुपये पर और अदाणी टोटल गैस 1.43 प्रतिशत गिरकर 600.75 रुपये पर बंद हुआ।
दूसरी ओर अदाणी पोर्ट्स का शेयर 2.55 प्रतिशत चढ़कर 1,166.45 रुपये पर, एसीसी 2.54 प्रतिशत चढ़कर 2,142.85 रुपये पर, अदाणी एंटरप्राइजेज 1.26 प्रतिशत चढ़कर 2,257.65 रुपये पर, अदाणी विल्मर 1.81 प्रतिशत चढ़कर 297.60 रुपये पर और अंबुजा सीमेंट्स 0.88 प्रतिशत चढ़कर 505.10 रुपये पर बंद हुआ।
गौरतलब है कि समूह के प्रमुख गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर सहित सात अन्य लोगों के खिलाफ अमेरिका में 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कथित रिश्वतखोरी में शामिल होने के आरोप में अभियोग लगाए जाने के बाद विदेशों से धन जुटाने की समूह की क्षमता पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। कुछ वैश्विक बैंक और वित्तीय संस्थान कथित तौर पर समूह को नए ऋण देने पर अस्थायी रूप से रोक लगाने पर विचार कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)